Umaria News: ये कैसा अंधविश्वास! जादू-टोने के चक्कर में 5 साल के बच्चे की हत्या, ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी
Umaria Crime News: उमरिया में अंधविश्वास के चलते एक 5 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी ने लाश को खंडहर में फेंक दिया. अब इस मौत की गुत्थी सुलझी है. पढ़ें क्या है पूरा मामला-
Madhya Pradesh News: कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक 5 साल के मासूम की नृषंश हत्या का मामला सामने आया था. आरोपी ने बच्चे का गोल घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसे खंडहर में फेंक दिया. करीब 5 दिन बाद पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने वाले निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानें पूरा मामला
उमरिया जिले के इंदवार थाने के मझौली गांव में कुछ दिनों पहले एक 5 साल के बच्चे लाश मिली थी. जानकारी के मुताबिक बच्चा 1 जनवरी को अपने पिता को खाना देने के लिए खेत गया था. खेत से वह घर वापस नहीं लौटा. देर शाम तक उसके न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. 2 जनवरी को उसका कोई सुराग नहीं मिला.
खंडहर में मिली लाश
तलाश के दौरान परिजनों को खंडहर हो गए सामुदायिक भवन में एक बच्चे की लाश मिलने की जानकारी मिली. मौके पर जाकर जब देखा गया तो मासूम का ही शव था. शव में कई जगह चोट और घसीटने के निशान थे. इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई.
सुलझी मौत की गुत्थी
सोमवार की रात पुलिस कंट्रोल में रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मौत की गुत्थी का खुलासा किया गया. घटना के संबंध में ADGP शहडोल डीसी सागर ने बताया कि मृतक मासूम की हत्या उसके पड़ोसी आरोपी दलबीर सिंह गोंड ने की है. आरोपी दलबीर को मृतक की दादी के ऊपर जादू-टोने का शक था.
जादू-टोने के शक पर की हत्या
दरअसल, आरोपी के दो पुत्र जन्म लेने के तुरंत बाद चल बसे थे. अपने बेटों की मौत का कारण आरोपी मृतक मासूम की दादी को मानता था. ऐसे में रंजिशन मौका पाकर उसने 1 जनवरी को मासूम की हत्या कर दी और शव को खंडहर नुमा पुराने सामुदायिक भवन में फेंक दिया.
TI को किया गया निलंबित
इस मामले में विवेचना के दौरान घटना की जानकारी होने के बाद मर्ग कायमी और विवेचना जांच में देरी से शुरुआत को लेकर थाना इंदवार के टी आई विजय कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है. वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर घटना से जुड़े और तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है.
इनपुट- उमरिया से अरुण त्रिपाठी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया