MP Crime News: छिंदवाड़ा। परासिया विधायक के सोहनलाल वाल्मीक के बेटे आदित्य वाल्मीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परासिया में बीते दिनों एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. मामले में मृतिका का एक सुसाइड नोट भी पुलिस के हाथ लगा था, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या
परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक की पुत्रवधू ने मोनिका वाल्मीक ने बीते गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जिला अस्पताल छिंदवाड़ा से पीएम रिपोर्ट, सुसाइड नोट और मायके पक्ष के बयान के आधार पर परासिया एसडीओपी ने विधायक के पुत्र आदित्य वाल्मीक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.


जांच और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच और प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मृतिका मोनिका को उसका पति आदित्य वाल्मीक तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा था जिससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली. मामले में मृतिका के बहन का बयान भी सामने आया है. उसने बताया कि जीजू दीदी को परेशान करते थे.


क्या था मामला?
14 नवंबर की सुबह 11 बजे के आसपास जब आदित्य ‎टिफिन लेने घर आया था. उसने कमरे‎ का दरवाजा बंद पाया. जिसके बाद उसने दरवाजा खोलवाने की कोशिश की लेकिन, जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो भाई की मदद से दरवाजा तोड़ दिया गया. गेट खुलते ही उसने देखा की सामने मोनिका फंदे पर लटकी‎ हुई थी.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोनिका वाल्मीकि लंबे समय से मायके में ही रह रही थी. 11 दिसंबर को उसकी मां ने उसको परासिया ससुराल लाकर छोड़ा था. दूसरे दिन मां वापस लौट गई थी. बताया जा रहा है 13 दिसंबर को आदित्य ने मोनिका से मारपीट की थी इसी प्रताड़ना से तंग आकर मोनिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.