घर, जमीन और पार्षद के प्रेशर में उलझा सस्पेंस, BJP नेता ने खुद को गोली मारकर दी जान
MP News: मध्य प्रदेश के दतिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. मृतक नेता के भाई का आरोप है कि पार्षद उस पर जमीन और घर बेचने का दबाव बना रहा था.
Datia News: मध्य प्रदेश दतिया में भाजपा के महामंत्री ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक भाजपा नेता जितेंद्र मेवाफरोश कंपनी के पूर्व मैनेजर थे. घटना के बाद जितेंद्र मेवाफरोश के भाई वीरू मेवाफिरोश का आरोप है पार्षद रिंकू दुबे, अंकित श्रीवास्तव उसके भाई पर जमीन और मकान बेचने का दवाव बना रहे थे. जिस वजह से उसने यह कदम उठाया है.
दतिया के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदोरिया की खिड़की निवासी भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री जितेंद्र मेवाफरोश में आज खुद को गोली मार जान दे दी. जितेंद्र मेवाफरोश के भाई वीरू मेवाफिरोश ने बताया कि उसका भाई सहारा कंपनी में मैनेजर था, लेकिन कंपनी का ऑफिस बंद होने के कारण कंपनी के लेनदारों का उसके यहां आना जाना शुरू हो गया था. जिससे वह काफी परेशान था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
कनपटी पर मारी गोली
बीजेपी नेता के गोली मारकर खुदकुशी की खबर से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के नगर महामंत्री जितेंद्र मेवाफरोष ने अपने घर के बाहर अपनी कनपटी में गोली मार ली. गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. गोली लगने के बाद घायल भाजपा नेता जितेंद्र मेवाफरोश को परिजन अस्पताल ले गए. जहां जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है जिस पिस्टल से गोली मारी है वह लाइसेंसी है या अवैध.
रिपोर्ट- मनोज गोस्वामी दतिया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!