Fake Policemen in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां सिविल लाइन पुलिस ने दो नकली महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है. ये महिलाएं नकली पुलिस बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तैयारी में थी. लेकिन उससे पहले ही ये पकड़ा गई. दोनों महिलाएं आरक्षक की वर्दी पहने हुई थी. सबसे खास बात यह है कि यह दोनों रीवा शहर की ही रहने वाली हैं. इन दोनों के पास से झोले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की भी वर्दी के साथ ही पुलिस का नकली कार्ड भी मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए कैसे हुआ खुलासा
रीवा के सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार की रात दो महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है जो आरक्षक की वर्दी में थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि दोनों महिलाएं नकली वर्दी में घूम रही हैं, जो किसी को भी अपना ठगी का शिकार बना सकती हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दोनों महिलाओं को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई. फिलहाल इन दोनों महिलाओें से पूछताछ की जा रही है.


झोले में मिली सब इंस्पेक्टर की वर्दी
बताया जा रहा है की महिलाओं के पास मौजूद झोले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की भी वर्दी मिली है. जिसको समय समय पर पहनकर ये अपना रौब दिखाती थी. यही इनके पास से पुलिस का नकली कार्ड भी मिला है. इस आईडी कार्ड का उपयोग ये टोल प्लाजा में करती थी. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि किस उद्देश को लेकर इन्होंने ये नकली वर्दी पहन रखी थी. अभी तक कितने लोगों को इन्होंने अभी तक अपना शिकार बनाया है.


इन दोनों महिलाओं के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस और कोड रेड टीम द्वारा कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इनके खिलाफ फर्जी पुलिस का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों युवतियों से महिला पुलिस की टीम ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सच कबूल लिया और फर्जी पुलिस बनना स्वीकार किया. पुलिस के मुताबिक "दोनों नकली महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है. युवतियों के विरुद्ध BNS की धारा 204, और 205 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. मामले में अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही आगे कुछ कह पाना संभव होगा.''


रिपोर्ट- अजय मिश्रा, जी मीडिया, रीवा


ये भी पढ़ें- सौरभ शर्मा मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जानिए कहां लोड हुआ था कार में 54 किलो सोना!