Indore Crime News: इंदौर से नाबालिग लड़की को बेचने और रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 17 साल की नाबालिग लड़की को यहां के रहने वाले दंपति ने शादी और बेटमा तक घूमाने के बहाने से बहला-फुसला कर के गुजरात के जामनगर ले गए. इसके बाद दंपति ने नाबालिग लड़की को 1 लाख 80 हजार रुपए में बेच दिया और लौट आए. लड़की के साथ गोदाम में जबरन दो दिनों तक बलात्कर किया. लड़की जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर के चंदन नगर इलाके कि नाबालिग लड़की को शादी और बेटमा तक घूमाने के बहाने से गुजरात के जामनगर में 1 लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया था. दरअसल, इसी इलाके में उसके जानने वाले दंपति ने इस अपराध को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पति आदिल पठान और पत्नी आयशा उर्फ कोमल और उसे खरिदने वाले प्रकाश इसके अलावा रवि, जीवन, विमला और धर्मेंद्र के खिलाफ नाबालिग लड़की ने पुलिस केस दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 


नाबालिग लड़की ने बताई आपबीती 
नाबालिग लड़की ने बताया कि  5 नवंबर की रात वह किसी काम से घर से निकली थी. तभी उसके जानने वाले दंपति उसे मिले थे. नाबालिग लड़की ने आदिल पठान और उसकी पत्नी आयशा उर्फ कोमल पर शादी का झांसा देकर और बेटमा तक घूमाने के नाम पर राज मोहल्ला में खराब चाय की दुकान के यहां पर कार में विमला, धर्मेंद्र, रवि और अन्य लोग मिले जो उसे गुजरात के जामनगर में प्रकाश नाम के लड़के से मिलवाने ले गए थें. प्रकाश ने लड़की से कहा कि 1 लाख 80 हजार में उसे खरीदा है. गोदाम में जबरन दो दिनों तक उसे बंद रखा और बलात्कर किया. नाबालिग जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागी और अहमदाबाद ट्रेन से आई और फिर इंदौर आई. यहां उसने अपनी मां को पूरी जानकारी दी. हिंदू जागरण मंच के सदस्यों को यह शर्मनाक खबर पता लगी तो लड़की को लेकर वह थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया.


एक्शन में आई  पुलिस 
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि लड़की ने  बृहस्पतिवार को  केस दर्ज कराया. नए कानून भारतीय न्याय संहिता, पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण ) और ह्यूमन ट्रैफिकिंग कि विभन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. अलग-अलग टीमें गठित की और देर रात 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गुजरात के जामनगर का रहने वाला प्रकाश अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गुजरात भेजी गई है. आपको को बताते चलें मुख्य आरोपी कमल और उसके पति आदिल के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें- Train Ticket Booking: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच; खटाखट मिलेगी सीट