डबरा: मप्र के 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जिस डबरा सीट से ‘आइटम’ शब्द निकला था, उसी सीट पर 2018 की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 3.22% घट गया. इस आइटम शब्द के कारण पूरे देशभर में भूचाल आ गया था. इस सीट पर 2018 में महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत 64.77 था, उपचुनाव में यह 61.55% ही रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनाव: नतीजों के बाद जनता को लग सकता है ‘महंगाई का करंट’, बिजली बिल देंगे झटका


किसने कहा था आइटम
ग्वालियर में डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. उन्होंने यहां भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी का नाम लिए बिना कहा था कि आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं, आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, वह क्या आइटम है.


MP High Court Recruitment : ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई


कहां कितनी वोटिंग
ग्वालियर-चंबल की ग्वालियर पूर्व सीट पर 13.37% और दिमनी सीट पर पर महिला मतदान में 12.45 तक कमी दर्ज हुई है. 28 विधानसभा के उपचुनाव में 23 सीटों पर महिलाओं का वोट प्रतिशत घटा है. यहां 5 सीटें ऐसी रहीं है, जहां महिला मतदाताओं का मतदान थोड़ा बड़ा है. इनमें भांडेर, पोहरी, अशोकनगर, मुंगावली और आगर सीट शामिल है. इस चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत 2.74 %  घटा है. उप चुनाव में महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत 2018 की तुलना में 2.74% घटा, जबकि पुरुषों का 1.25% घटा. 2018 में पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 74.43 रहा था.


WATCH LIVE TV