महेंद्र दूबे/दमोहः दमोह शहर की सड़कों पर गुरुवार की रात हंगामे की स्थिति रही. दरअसल लोग पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे. मामला एक लड़की के गायब होने से जुड़ा है, जिसे लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा. परिजनों का आरोप है कि लड़की के गायब होने की बात को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते लोगों को सड़क पर जाम लगाने केलिए मजबूर होना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
खबर के अनुसार, शहर की एक लड़की कॉलेज जाने के लिए अपने घर से निकली थी लेकिन जब वापस आने के समय तक भी वो वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई. इस पर उन्होंने कॉलेज में पता किया तो वहां लड़की नहीं मिली लेकिन जिस बाइक पर सवार होकर वह घर से निकली थी, वह बाइक कॉलेज में ही खड़ी पाई गई. इस पर अनहोनी की आशंका में परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. 


परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. जब देर रात तक भी लड़की के बारे में पता नहीं चला तो गुस्साए लोगों ने शहर के घंटाघर चौक पर जाम लगा दिया. इस दौरान पीड़ित परिवार के समर्थन में हिंदूवादी संगठन भी मैदान में उतर आए. हिंदूवादी संगठन के लोगों का आरोप है कि लड़की के साथ ही दूसरे वर्ग का भी एक लड़का गायब है. हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


वहीं शहर की कोतवाली के टीआई सत्येंद्र राजपूत का कहना है कि इस मामले में शाम में शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल लड़की की तलाश की जा रही है.