नई दिल्ली/रीवा: दिल्ली पुलिस में तैनात ASI रीवा निवासी शेषमणि पांडेय की कोरोना से मौत हो गई. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 54 साल के पांडेय वैसे तो दिल्ली पुलिस के फिंगर प्रिंट विभाग में थे लेकिन अस्थाई तौर पर उनकी पोस्टिंग अभी सेंट्रल दिल्ली जिले में मोबाइल क्राइम टीम में थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेषमणि को हल्का बुखार और खांसी के सिम्टम्स के बाद उनकी कोरोनो की जांच 26 मई को लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुई थी. 28 मई को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें आर्मी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार को उनकी मौत हो गई.


पुलिसकर्मियों के लिए इंदौर DIG ने अपनाया ये डाइट प्लान, रिजल्ट भी मिला अच्छा


शेषमणि पूर्व सैनिक थे. उन्होंने 2014 में दिल्ली पुलिस जॉइन की थी, वो मूलरूप से मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले थे. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस में अब तक 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. इसमें कई आईपीएस और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.