भोपाल : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने प्रत्याशियों को लेकर बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने उपचुनाव में उम्मीदवारों को लेकर सर्वे पूरा कर लिया है. सर्वे में जिसका नाम सबसे ऊपर होगा उसे ही टिकट मिलेगा. केवल कांग्रेसी को ही इस चुनाव में टिकट दिया जाएगा. बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस तवज्जों नहीं देगी.


पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ के पास सर्वे की रिपोर्ट पहुंच चुकी है. उन्होंने जिला अध्यक्षों और पार्टी नेताओं के साथ मंथन भी कर लिया है. अब जल्द ही उम्मीदवारों के नाम सबके सामने होंगे.


ये भी पढ़ें: डिंडौरी: तेज रफ्तार बाइक सवार ने 3 मासूम बच्चियों को रौंदा, 1 की मौत, 2 घायल


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. पार्टी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को चुनाव लड़ा रही है, जिनमें से 14 लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.


WATCH LIVE TV: