रतलाम: रतलाम के बाजना क्षेत्र से एक बड़ा ही अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. यहां 2 भैसों की हत्या हो गई, जिसके बाद 2 पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस ने भैसों का पोस्टमार्टम करवाया और अब बस रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस शहर अध्यक्ष का सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल, नेता ने जिलाध्यक्ष को व्हाट्सएप पर सौंपा इस्तीफा


दरअसल रतलाम जिले के बाजना तहसील के गांव कुंदनपुर में दीपक डाबी की 2 भैंस रविवार देर शाम अचानक घर आकर मर गयी. दीपक डाबी ने जब भैंसों की मौत का पता किया तो पचा चला कि भैंस दिन में किराना व्यापारी दुर्गेश सेठ के बाड़े में महुआ खा रही थी. दीपक डाबी ने बताया कि हमने वहां जाकर देखा तो वहां यूरिया भी पड़ा हुआ था. 


दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद
इसके बाद सोमवार को दीपक डाबी किराना व्यापारी दुर्गेश सेठ के घर पहुंचा और कहा कि तुम्हारे जहरीले सड़े यूरिया मिलाएं महुआ खाने  से भैंसों की मौत हो गयी है. इन आरोपों को दुर्गेश सेठ नहीं माना और  दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. भैंसों को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस  मौके पर पहुंची और अब भैंसों के हत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है.  


अनूठा मास्कः देश-दुनिया के कोरोना योद्धाओं की तस्वीरों के बीच दुर्गा मां के हाथ में वैक्सीन


पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम जांच का इंतजार
दोनो पक्षों के विवाद के बाद सूचना पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंची और पुलिस कुंदनपुर से भैंसों के शव को बाजना लेकर गयी. जहां फरियादी दीपक डाबी के शिकायत आवेदन पर पुलिस ने मामला जांच में लिया और कारवाई शुरू की है.  वहीं भैंसों के शव का पीएम करवाया गया.  पुलिस का कहना है कि फरियादी की शिकायत आवेदन पर मामला जांच में लिया गया है. दोनों भैंसों का पीएम करवाया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद जैसे तथ्य आएंगे आगे कार्रवाई की जाएगी.


WATCH LIVE TV