नई दिल्ली: मकर संक्रांति को दान-पुण्य का दिन माना जाता है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) के दिन से ही सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है. शास्त्रों में वर्णित है कि मकर संक्रांति के दिन शुरू के छह घंटे के भीतर अगर दान-पुण्य किया जाए तो उसका विशेष महत्व होता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) कब है?
मकर संक्रांति को लेकर काफी दुविधा रहती है कि यह किस दिन मनाई जाएगी. कुछ लोगों का मानना है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है, जबकि कुछ लोग इसे 15 जनवरी को मनाते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य देव की उपासना का विशेष महत्व है. इसे उत्तरायणी के नाम से भी जाना जाता है.


मकर संक्रांति मुहूर्त (Makar Sankranti Shubh Muhurat)
पुण्य काल मुहूर्त: सुबह 08:03:07-12:30:00 तक
महापुण्य काल मुहूर्त: सुबह 08:03:07-08:27:07 तक


ये भी पढ़ें: गुलाब के फूलों से होते हैं ये गजब के फायदे, यहां जानिए इस्तेमाल करने का आसान तरीका


मकर संक्रांति के दिन क्या करें


  • मकर संक्रांति के दिन अनाज दान करने से मां अन्नपूर्णा का खास आशीर्वाद मिलता है.

  • मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी दान करने का विशेष महत्व होता है. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों में इस दिन कई तरह की चीजें दान की जाती है, जिनका अपना महत्व होता है.

  • इस दिन अगर गुड़ और तिल का दान किया जाए तो कुंडली में सूर्य और शनि की स्थिति ठीक होती है.

  • माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन  खिचड़ी दान करने से घर में सुख और शांति आती है.

  • मान्यता ये भी है कि अगर किसी का बुरा वक्त चल रहा है तो उसे इस दिन नमक का दान करना चाहिए.

  • बताया जाता है कि जिन लोगों पर  शनि की साढ़े साती का प्रभाव होता है. उन्हें मकर संक्रांति के दिन तांबे के बर्तन किसी गरीब को दान करना चाहिए.


राशि के हिसाब से दान


  1. मेष राशि- इस राशि के जातकों को मकर संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त में गुड़ और तिल का दान करना चाहिए.

  2. वृषभ राशि- इस राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन सफेद तिल और सफेद कपड़ा दान करें, इससे लाभ के योग बनते हैं.

  3. मिथुन राशि- इस राशि वाले जातक मकर संक्रांति के दिन चावल, मूंग दाल का दान कर सकते हैं. इससे जीवन में लाभ होगा.

  4. कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों को मकर संक्रांति के दिन सफेद कपड़े और चावल का दान करना चाहिए.

  5. सिंह राशि – इस राशि के के जातकों को मकर संक्रांति के दिन सोने या तांबे की चीजें दान करनी चाहिए.

  6. कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों को मकर संक्रांति के दिन हरे कपड़े, हरी मूंग दाल दान करनी चाहिए.

  7. तुला राशि- अगर आपकी राशि भी तुला है तो आपको मकर कंबल या चीनी दान करनी चाहिए.

  8. वृश्चिक राशि- इस राशि के जातकों को काला तिल, लाल कपड़ा दान करना चाहिए.

  9. धनु राशि- धनु राशि के जातक गुड़, तिल, चावल का दान कर सकते हैं.

  10. मकर राशि- मकर राशि के जातकों को मकर संक्रांति के दिन चावल, गुड और तिल का दान करना चााहिए.


संक्रांति से जुड़ी पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार मकर संक्रांति के दिन भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक पर असुरों का संहार कर उनके सिरों को काटकर मंदरा पर्वत पर फेंका था. लिहाजा भगवान की जीत को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति से ही ऋतु में परिवर्तन होने लगता है. शरद ऋतु का प्रभाव कम होने लगता है और इसके बाद बसंत मौसम का आगमन हो जाता है. इसके फलस्वरूप दिन लंबे और रात छोटी होने लगती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव अपने पुत्र शनिदेव के घर जाते हैं. ऐसे में पिता और पुत्र के बीच प्रेम बढ़ता है. ऐसे में भगवान सूर्य और शनि की अराधना शुभ फल देने वाला होता है.


डिस्क्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य है. ये जानकारी प्रवचनों, मान्यताओं, धर्म ग्रंथों से संग्रहित करके दी गई है. खबर में दी गई जानकारी के किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी.


ये भी पढ़ें: इन बड़ी बीमारियों का 'इलाज' है स्ट्रॉबेरी, इम्यूनिटी बूस्ट के अलावा स्किन के लिए भी है बेहद फायदेमंद


ये भी पढ़ें: रात में जागने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, क्यों नहीं आती नींद? यहां जानें...


WATCH LIVE TV