एग्जिट पोल दिखा रहा MP में शिव`राज`; बीजेपी को 14-18 सीटें, कांग्रेस को 10-12 तक
बीजेपी के खाते में 16-18 सीटें और कांग्रेस के खाते में 10-12 सीटें जा सकती हैं. बीजेपी को 46 फीसदी वोट तो वहीं कांग्रेस को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में शिवराज की सरकार बच सकती है. संभावित एग्जिट पोल में कुछ ऐसे ही नतीजे होने के आसार हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी ने बाजी मारती दिख रही है. बीजेपी के खाते में 16-18 सीटें और कांग्रेस के खाते में 10-12 सीटें जा सकती हैं. बीजेपी को 46 फीसदी वोट तो वहीं कांग्रेस को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
वहीं दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 14-16 सीटें और कांग्रेस को 10-13 सीटें मिलती दिख रही हैं. सर्वे में चंबल क्षेत्र में भाजपा पिछड़ती नजर आ रही है. यहां कुल 7 सीटों में कांग्रेस को 4 से 6, जबकि भाजपा को शून्य से 2 सीटें ही मिलने की संभावना जताई जा रही है.
कांग्रेस का GK v/s बीजेपी का EK; नतीजों से पहले पार्टियां एक दूसरे को दिखाने लगी आईना
जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कांटे का टक्कर है. यहां की 9 सीटों में भाजपा-कांग्रेस को 4 से 5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. जबकि मालवा में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है.
अगर ये एग्जिट पोल सही साबित हुए तो
अगर ये एग्जिट पोल नतीजों में बदले तो विधानसभा की स्थिति बदल जाएगी. बीजेपी 121-123 सीटों के बीच होगी, जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 97-100 हो जाएगी, बीएसपी 2-3 सीटों पर पहुंच जाएगी. वहीं सपा 1 और 4 निर्दलीय विधानसभा में पहले की तरह काबिज रहेंगे.
देखें मजेदार वीडियो-
VIDEO: एक धमाका हुआ और महज 3 सेकंड में ढहा दी गई 40 साल पुरानी पानी की टंकी, जानें क्यों
Video: दो चूहों को ऐसे लड़ते देख लेंगे तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे
फुटपाथ किनारे बैठे बीजेपी सांसद, वायरल हो रहा वीडियो
WATCH LIVE TV