छत्तीसगढ़: Coronavirus के भय से देश के सबसे बड़े भिलाई स्टील प्लांट में काम ठप
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य की अनदेखी से नाराज हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मी काम का बहिष्कार करते हुए घर लौट गए. ये मामला है कल 27 मार्च का, जब देश के सबसे बड़े भिलाई स्टील प्लांट में काम ठप पड़ गया.
रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य की अनदेखी से नाराज हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मी काम का बहिष्कार करते हुए घर लौट गए. ये मामला है कल 27 मार्च का जब देश के सबसे बड़े भिलाई स्टील प्लांट में काम ठप पड़ गया. कर्मचारियों ने मिलकर कोरोना के मद्देनजर एकजुटता से निर्णय लिया और बिना काम शुरु किए घर लौट गए.
बता दें कि कल सुबह 11 बजे सबसे पहले रेल मिल के कर्मी कोरोना के खतरे को गिनाते हुए घर लौट गए, तो वहीं रोल टर्निंग शॉप, यूआरएम, आरटीएस ब्लूमिंग एंड बिलेट मिल के नियमित और ठेका कर्मियों ने भी यहीं किया. आलम ये था कि एक-एक कर बीएसपी के लगभग 1500 नियमित और एक हजार से ज्यादा ठेका श्रमिक बिना काम प्रारंभ किए घर लौट गए.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बढ़ा संकट, 24 घंटे में 5 मरीज Covid-19 पॉजिटिव, कुल मामले 6
गौरतलब है कि कर्मियों के घर लौटने की सूचना मिलते ही यूनियन के पदाधिकारी बीएसपी सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता से मिले और इस विषय में बात की, लेकिन साफ-सफाई, मास्क, सेनेटाइजर और दूसरे सावधानियों में लापरवाही होने के कारण बात नहीं बन सकी.
वहां के कर्मियों का कहना है कि बीएसपी प्रबंधन कोरोना संक्रमण को लेकर ठोस कदम नहीं उठा रही है. जिसके कारण कर्मियों में चिंता बनी हुई है. उनका कहना है कि विद्युत और यांत्रिक अनुरक्षण के कर्मी ग्रुप में कार्य कर रहे हैं. कंट्रोल रूम, शिफ्ट रूम में 24 घंटे कर्मियों की भीड़ रहती है. उनका कहना है कि न ही उसे सेनेटाइज किया जा रहा है और न ही कर्मियों को हैंड सेनिटाइजर दिया गया है.
Watch LIVE TV-