छतरपुर: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां कांग्रेस शिवराज सरकार पर आरोप लगा रही है. वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं इमरती देवी भी कांग्रेस को जमकर घेर रही है. पिछले दिनों उन्होंने कमलनाथ द्वारा काग्रेस विधायकों को 5 लाख रुपये हर महीने देने की बात कही थी. जिसे पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने सही बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छतरपुर जिले बडामलेहरा के पूर्व विधायक प्रधुन्न सिंह लोधी का कहना है कि कमलनाथ सीएम रहते एससीएसटी वर्ग के विधायकों को पांच लाख रुपये हर महीने देते थे ताकि वह सरकार के खिलाफ नहीं चले जाए . आपको बता दें कि बडामलेहरा के पूर्व विधायक भी इमरती देवी के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. 


ये भी पढ़ें: इमरती देवी ने कमलनाथ से ये क्या सवाल पूछ डाला?, जवाब में कांग्रेस ने चोर ही बता डाला


आपको बता दें कि पिछले दिनों इमरती देवी ने आरोप लगाया था कि जो मंत्री नहीं बन पाए थे उन सारे विधायकों को कमलनाथ जी हर महीना 5 लाख देते थे. कमलनाथ को लगता था कि इन्हें बांध कर रखो ताकि सरकार ना चली जाए,मेरी जनता मुझे बिकाऊ नहीं मानती जनता को मेरे ऊपर पूरा विश्वास है. कांग्रेस प्रत्याशी के रोने पर इमरती देवी ने कहा कि उन्हें तो रोना ही है, पूरी की पूरी जनता इमरती देवी के साथ है,रोने के अलावा अब वो क्या करेंगे?


WATCH LIVE TV: