मंदसौर: दिसंबर का महीना है, हर कोई ठंड से ठिठुर रहा है. सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लिया जा रहा है. मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में पशुपतिनाथ की अष्टमुखी प्रतिमा को भी कंबल ओढ़ा दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़के के साथ लिवइन में रही, रेप का आरोप भी लगाया फिर उसी लड़के से 3 बार शादी भी की...


सर्दी से रक्षा की गुहार
सर्द मौसम में शीत लहर से ठिठुर रहे भक्तों ने भगवान के सामने अनोखे अंदाज में सर्दी से रक्षा करने की गुहार लगाई है. विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ की अष्टमुखी प्रतिमा को इन दिनों शयन आरती के बाद कम्बल ओढ़ाया जा रहा है. साथ ही गर्भगृह में रात के वक्त हीटर की व्यवस्था की गई है. शीत लहर से ठिठुर रहे भक्तो ने सर्दी से रक्षा करने की गुहार लगाईं है.


परंपरा चली आ रही है
मंदिर के पुजारी राकेश भट्ट ने बताया कि भगवान से इस सर्द मौसम में भक्तों की रक्षा करने के लिए इस परंपरा का निर्वाह किया जाता है. इसी के चलते भगवान पशुपतिनाथ को तांबूल और दूध का भोग लगाकर कंबल भी ओढ़ाया जाता है.


फिल्मकारों की पसंद बन रहा मध्य प्रदेश, 3 फिल्मों की शूटिंग करेंगे राजकुमार संतोषी


भगवान को होता है ठंड का एहसास
भक्तों को भरोसा है कि सर्द मौसम में इस तरह कंबल ओढ़ाए जाने पर भगवान को सर्दी का अहसास होता है और वे भक्तों की इस सर्द मौसम में रक्षा करते हैं.