नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अप्रेंटिस के कई अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है. आईटीआई से लेकर, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन करने वालों तक के लिए भारत सरकार की नौकरी (sarkari Job) पाने का यह अच्छा अवसर है. खास बात यह है कि इन भर्तियों के लिए किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. ट्रेनी अप्रेंटिस के पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in या  rac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2021 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां क्लिक कर आवेदन करें


पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या - 150
ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी - 80 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी - 30 पद
आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी - 40 पद


कितनी मिलेगी सैलरी


  •  बीई, बीटेक डिग्री वाले कैंडिडेट्स - 9000 रुपए पे-स्केल

  • डिप्लोमा डिग्री वाले कैंडिडेट्स - 8000 रुपए पे-स्केल

  • आईटीआई डिग्री वाले कैंडिडेट्स - 7000 रुपए पे-स्केल


जरूरी योग्यता


  1. ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है.

  2. डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

  3. आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.


नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में केवल वही बीई/बीटेक/डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो 2018/2019/2020 में पास हुए हैं. उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते.


आयु सीमा
सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 27 साल है. आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
इस वैकेंसी के लिए आपको DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2021 से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास 29 जनवरी 2021 तक आवेदन करने का समय है.


ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक जल्द ही एक्टिव होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट, drdo.gov.in पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर What's New सेक्शन में संबंधित लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब खुलेगा. यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 


सलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह का लिखित एग्जाम या इंटरव्यू नहीं होगा. क्वालिफाईंग एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी. उसी आधार पर नियुक्तियां दी जाएंगी. आवेदन में भरी गई डिटेल व क्वालिफिकेशन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का विवरण DRDO की वेबसाइट पर पब्लिश किया जाएगा.


इस बात का रखें ख्याल
उम्मीदवारों को सलाह है कि वो इस वैकेंसी से संबंधित अपडेट के लिए DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें. इस वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.


यहां क्लिक कर पढ़ें नोटिफिकेशन


ये भी पढ़ें: CBSE CTET 2020: 31 जनवरी को है परीक्षा, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड @ctet.nic.in


ये भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली भर्ती, देखें डिटेल्स


WATCH LIVE TV