भोपाल: मध्य प्रदेश में अब सरकारी कार्यक्रमों की शुरूआत कन्या पूजन से होगी. इस के संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश के सभी विभाग प्रमुख, कमिश्नर, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम संबोधित आदेश में लिखा गया है कि सभी शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदेश में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने एवं सभी संबंधों को सूचित करने के लिए भी कहा गया है. इसकी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते 15 अगस्त को की थी. इस दौरान उन्होंने महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए एलान किया था कि प्रदेश में बेटियां की पूजा से ही सभी सरकारी आयोजन प्रारंभ होंगे. 


बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अवसर पर कन्या पूजन अनिवार्य रूप से करते हैं. निर्धन कन्याओं के विवाह में बड़े भाई होने के नाते कन्यादान करने के कारण ही शिवराज सिंह चौहान को 'मामा' के नाम से भी पुकारा जाता है. 


ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, भरे जाएंगे 4000 पद


ये भी पढ़ें: अंकुरित चने खाने के इन फायदों को नहीं जानते होंगे आप, वजन को भी करता है कंट्रोल


WATCH LIVE TV