भोपाल/प्रमोदः देश के दिल मध्य प्रदेश में कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि वो चर्चा का विषय बन जाती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है. दरअसल भोपाल में एक कब्रिस्तान का नाम विधायक के नाम पर ही रख दिया गया है. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
यह मामला भोपाल के चिकलोद रोड जहांगीराबाद स्थित कब्रिस्तान का है. दरअसल बीते दिनों इस कब्रिस्तान में स्थानीय कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विधायक निधि से कुछ विकास कार्य कराया था. इसके बाद कब्रिस्तान का नाम ही विधायक आरिफ मसूद के नाम पर रख दिया गया. 


जब इस कब्रिस्तान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और इस कदम की आलोचना भी कर रहे हैं. जब विधायक को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत कब्रिस्तान से अपना नाम हटाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल कब्रिस्तान के बोर्ड पर से विधायक के नाम को हटा दिया गया है. 


बता दें कि किसी भी जिंदा व्यक्ति के नाम पर कब्रिस्तान का नामकरण नहीं होता है. माना जा रहा है कि शब-ए-बारात के मौके पर विधायक के सामने श्रेय लेने के लिए उनके किसी समर्थक ने कब्रिस्तान का नामकरण कर दिया होगा.