MP में ये क्या चल रहा है, दाईं की जगह बाईं आंख का ऑपरेशन; 6 लोगों की गई रोशनी
MP News: ग्वालियर से डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां भिंड के लोगों के आंख का ऑपरेशन किया गया. इस दौरान 6 लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है. आइए जानते हैं क्या ह पूरा मामला...
Bhind News: ग्वालियर में एक अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसके चलते 6 लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है. दरअसल, ग्वालियर के एक नेत्र चिकित्सालय द्वारा भिंड जिले के गोरमी में नेत्र शिविर लगाया गया था. इस दौरान कुछ लोगों को चिन्हित कर ग्वालियर में ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन करने के बाद लोगों ने रोशनी जाने की शिकायत की है. शिकायत के बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के थाटी पुर इलाके में स्थित कालरा अस्पताल द्वारा गोरमी के कृपे के पूरा में समाजसेवी संस्थाने 9 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की बिना परमिशन के नेत्र जांच सिविर लगाया गया था. जिसमें चपरा गांव के रहने वाले 6 लोगों, चिरंजी लाल सखवार, भागीरथ सखवार, चुन्नी बाई, राजवीर,चमेली बाई और भूरी बाई को को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर ग्वालियर ले जाया गया.
दाई आंख के जगह कर दिया बाईं आंख का ऑपरेशन
ग्वालियर के कालरा अस्पताल में डॉ रोहित कालरा द्वारा आंखों में मोतियाविन्द का ऑपरेशन किया गया. जब उन्होंने ऑपरेशन के बाद आंखें खोली, तब उन्हें दिखाई देना बंद हो चुका था, जब उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से ना देखने की शिकायत की दोनों का कहना था कि जल्दी दिखाना शुरू हो जाएगा.जिस आश्वासन पर ग्रामीणों को उनके गांव में छोड़ दिया गया. वहीं, पीड़ित चिरोंजी लाल का आरोप है कि उनकी दाई आंख का ऑपरेशन होना था लेकिन अस्पताल प्रबंधन में बाई आंख का ऑपरेशन कर दिया. इसके बाद उन्हें अब बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है और वह अंधे हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन से पहले उनसे उनका आयुष्मान कार्ड लिया गया है और शादे कागज पर अंगूठा भी लगाया गया है.
अब कई दिन बीत जाने के बाद भी उनको दिखाना शुरू नहीं हुआ तो सभी लोग एकत्रित होकर शिकायत दर्ज करने गोरमी थाने पहुंचे. पुलिस द्वारा उन्हें स्वास्थ्य विभाग का मामला बता कर मामला टाल दिया गया. वहीं, इसके बाद लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी गर्मी तहसीलदार को शिकायती आवेदन दिया है, तहसीलदार मनीष दुबे ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!