ग्वालियर की डेस्टिनेशन वेडिंग वाली गौशाला, दिन में होगी शादी, गायों के लिए करवाना होगा भंडारा
Gwalior Gaushala: ग्वालियर में एक ऐसी गौशाला है, जहां डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, लेकिन यहां कुछ खास नियम बनाए गए हैं, जो इस गौशाला को खास बनाती है.
Gwalior Wedding Gaushala: शादियों का सीजन चल रहा है, हर कोई अपनी शादी को स्पेशल बनाने की कोशिश में रहता है. ऐसे में ग्वालियर में भी वेडिंग के लिए एक खास जगह है, जहां आप अपनी शादी को स्पेशल बना सकते हैं. क्योंकि ग्वालियर में एक ऐसी गौशाला का निर्माण किया गया है, जहां आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं, खास बात यह है कि यहां शादी के सभी कार्यक्रम केवल दिन में ही होंगे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी आयोजन होंगे. इसके अलावा यहां आपको गायों के लिए हरे चारे का भंडारा कराना होगा. इसके लिए आपको 20 लाख रुपए तक का खर्च करना होगा.
ग्वालियर की लालटिपारा आदर्श गौशाला
दरअसल, ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में लालटिपारा आदर्श गौशाला का निर्माण किया गया है. यह गौशाला संतों की तरफ से बनवाई गई है, जिसमें विवाह समारोह का आयोजन भी करवाया जा सकेगा. संतों का कहना है कि युवा पीढ़ी को संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने के लिए इस गौशाला का निर्माण किया गया है. जबकि यहां केवल दिन में ही शादियां करवाई जाएगी, क्योंकि इससे न केवल पैसों की बजत होती है, बल्कि शादी भी दिन में ही होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि यहां 20 लाख रुपए की लागत से सांस्कृतिक मंडप तैयार किया जा रहा है, जिसमें 22 जनवरी को पहली शादी का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ेंः यूं ही ऐतिहासिक नहीं है ग्वालियर का किला, तानसेन समारोह में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
गौशाला में विवाह कराने के लिए ब्राह्मणों की व्यवस्था भी गौशाला की तरफ से ही करवाई गई है. विवाह का आयोजन करवाने वालों को गोवंश को हरे चारा का भंडारा देना होगा, जबकि शादी समारोह में दोनों तरफ से ज्यादा से ज्यादा 500 लोग शामिल होंगे.
कुटिया में ठहरेंगे मेहमान
यहां शादी का आयोजन पूरी तरह से देशी होगा, जहां लोगों के ठहरने के लिए 35-40 कुटिया बनवाई जा रही है, जिसमें 10 लोग आराम से रह सकेंगे. खाने के लिए मोटे अनाज से ही व्यंजन बनेंगे और डिस्पोजल की जगह पत्ते की थाली और कुल्हण के ग्लासों का उपयोग किया जाएगा. यहां होने वाली शादी पूरी तरह से इकोफ्रेंडली होगी. वहीं दुल्हन की विदाई यहां महंगी कारों में नहीं बल्कि बैलगाड़ी में कराई जाएगी. जबकि वरमाला कार्यक्रम पालकी में होगा. इस शादी का अपना अलग आनंद होता है. 20 जनवरी को होने वाली यह शादी खास होगी.
ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा शीतकालीन सत्र: तीन नए विधायक लेंगे शपथ, कांग्रेस ने की घेराव की तैयारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!