Diesel Price: मध्य प्रदेश में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तुलना में पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा वैट (मूल्य वर्धित कर ) लग रहा है, जिससे एमपी में पेट्रोल-डीजल महंगा है, जबकि एमपी की तुलना में यूपी में डीजल-पेट्रोल सस्ता है, ऐसे में ग्वालियर नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब ग्वालियर नगर निगम उत्तर प्रदेश के झांसी से डीजल खरीदेगा. इसका प्रस्ताव भी नगर निगम में पास हो गया है. क्योंकि ग्वालियर की तुलना झांसी में डीजल 4.31 रुपए सस्ता मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्वालियर आएगा झांसी का डीजल 


महंगाई का असर ग्वालियर नगर निगम पर साफ दिख रहा है, ऐसे में वित्तीय स्थिति को देखते हुए ग्वालियर नगर निगम ने एक प्रस्ताव पास किया है, जिसमें नगर निगम ने अपनी जरूरतों के लिए डीजल की खरीदी उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से खरीदने का फैसला किया है. सोमवार को हुई नगर निगम परिषद की बैठक में सभापति मनोज तोमर ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिससे अब ग्वालियर नगर निगम के लिए इस्तेमाल होने वाला डीजल झांसी से आएगा. क्योंकि मध्य प्रदेश में डीजल के दाम ज्यादा हैं. 


ये भी पढ़ेंः MP में BJP के दिग्गज नेता के बयानों से सियासी हलचल, किस बात से हैं नाराज ?


दरअसल, ग्वालियर की तुलना में झांसी में डीजल 4.31 रुपए प्रति लीटर सस्ता है. जबकि ग्वालियर और झांसी के बीच ज्यादा दूरी भी नहीं है. इसलिए डीजल झांसी से लाया जाएगा. ग्वालियर में इस वक्त 
डीजल के दाम 91.80 रुपए प्रति लीटर हैं, जिस पर 19 प्रतिशत वैट लगता है, जबकि 1.50 रु प्रति लीटर अतिरिक्त वैट लगता है, इसके अलावा 1 प्रतिशत सेस भी लगता है. वहीं यूपी के झांसी में 87.49 रुपए प्रति लीटर डीजल मिलता है, जबकि वहां पर 17.08 प्रतिशत वैट लगता है. इसके अलावा वहां पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है, ऐसे में ग्वालियर की तुलना में यूपी के झांसी में डीजल सस्ता है. 


मध्य प्रदेश में लग रहा ज्यादा वैट 


मध्य प्रदेश में फिलहाल डीजल पेट्रोल पर उत्तर प्रदेश की तुलना में ज्यादा वैट लग रहा हैं. इसलिए यूपी में डीजल-पेट्रोल के दाम मध्य प्रदेश की तुलना में सस्ते हैं, खास बात यह है कि दोनों ही राज्यों में एक ही दल की सरकार हैं, लेकिन डीजल-पेट्रोल के दामों में फर्क हैं. फिलहाल ग्वालियर नगर निगम की तरफ से झांसी से डीजल खरीदे जाने वाले फैसले की चर्चा भी जमकर हो रही है. 


ये भी पढ़ेंः MP की इस नगर पालिका में अध्यक्ष का इस्तीफा, BJP के सीनियर नेता हैं यहां के MLA


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!