Gwalior news: ग्वालियर में कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक और छह साल का बच्चा कुत्तों के हमले का शिकार हो गया है. घर के बाहर खेल रहे छह साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्चे के शरीर पर कई जगह काटा. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसका ऑपरेशन किया गया और उसे 25 टांके लगाए गए. यह घटना शहर में कुत्तों के बढ़ते आतंक को दर्शाती है. बता दें कि इससे पहले भी एक कुत्ते ने 7 साल के बच्चे पर ऐसा हमला किया था कि बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था और उसके शरीर पर 18 घाव और 107 टांके लगे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: MP में फिर लौटेगी शीतलहर! 16 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश, जानें IMD की रिपोर्ट


पेट, पीठ, पैर और हाथ पर गहरे जख्म
दरअसल, ग्वालियर के किलागेट इलाके में मंगलवार शाम छह साल के अर्पित पासी पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने मासूम के पेट, पीठ, पैर और हाथ पर गहरे घाव कर दिए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद बच्चे मदद के लिए दौड़े, जिसके बाद कुत्ता भाग गया. अर्पित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां 25 टांके लगाए गए. शहर में पिछले कुछ दिनों में कुत्तों के काटने के 150 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता और डर पैदा कर दिया है.


यह भी पढ़ें: सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी की चमक बरकरार, जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट


इससे पहले 7 साल के बच्चे को कुत्ते ने किया था घायल
बता दें कि यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही एक कुत्ते ने 7 साल के बच्चे को अपना निशाना बनाया था. बच्चा इतनी बुरी तरह घायल हो गया था कि उसे 18 घाव और 107 टांके लगे थे. बच्चे को पिछले शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई. बच्चा जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट वार्ड में भर्ती है. एलकेजी का छात्र पन्ना जिले का रहने वाला है. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी स्थित शारदा बालग्राम आश्रम में हुई.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!