MP में वार्ड उपचुनावों के आ गए नतीजे, ग्वालियर में फिर खिला कमल तो बैतूल में कांग्रेस ने मारी बाजी
MP Municipality Byelection: मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों के वार्डों में हुए उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं, जहां बीजेपी और कांग्रेस में एक बार फिर कांटे का मुकाबला देखने को मिला.
ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 और बैतूल जिले की सारणी नगर पालिका के वार्ड नंबर-33 में हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. जहां एक जगह बीजेपी को सफलता मिली है तो एक जगह कांग्रेस ने बाजी मारी है. ग्वालियर नगर निगम में फिर से कमल खिल गया है जबकि बैतूल में कांग्रेस को जीत मिली है. खास बात यह है कि इन उपचुनावों में दोनों ही पार्टियों के सीनियर नेताओं ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जोर लगा दिया था.
ग्वालियर वार्ड-39 में बीजेपी जीती
ग्वालियर वार्ड नंबर 39 में हुए उपचुनाव में बीजेपी की अंजली पलैया ने 1076 वोटो से जीत हासिल की है, उन्होंने कांग्रेस की शिवानी खटीक हराया है. यहां उपचुनाव के लिए 9 दिसंबर के मतदान हुआ था, जहां आज सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी, जहां 2 राउंड में गिनती पूरी हो गई और बीजेपी प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया. कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान बीजेपी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया तो उन्होंने कलेक्टर के पैर छू लिए. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी अंजली पलैया को 3 हजार 425 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक को 2 हजार 349 वोट ही मिले.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश को मिल सकती है एक और नई रेल लाइन की सौगात, 120 किमी का सफर होगा कम
बता दें कि ग्वालियर के वार्ड-39 की महिला पार्षद के निधन के चलते यह वार्ड खाली हो गया था, जिससे यहां उपचुनाव की स्थिति बनी थी, 18 नवंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई थी.
सारणी नगर पालिका में जीती कांग्रेस
वहीं बैतूल जिले की सारणी नगर पालिका में वार्ड नंबर-39 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेखा सुनील भलावी को जीत मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी नेल यहां बीजेपी की लक्ष्मी नगदे को 160 वोटों से हराया है. रेखा को 383 वोट मिले जबकि बीजेपी की लक्ष्मी नगदे को यहां 223 वोट ही मिले. इस वार्ड में पहले बीजेपी की पार्षद संगीता प्रवीण सूर्यवंशी थी, लेकिन वह शिक्षक चुनी गई थी, जिसके बाद उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली, जिससे पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया और यह सीट खाली हो गई थी. 9 दिसंबर को यहां भी वोटिंग हुई थी, जहां नतीजों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ेंः एक साल पूरे होने पर बोले CM मोहन यादव; पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कही ये बात
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!