Skin Care: चेहरे को सॉफ्ट बनाने के लिए रोजाना मलाई के साथ लगाएं ये चीजें, देखती रह जाएगी दुनिया
Beauty Tips: सर्दियों में स्किन काफी रुखी-सूखी हो जाती है. बदलते मौसम में आपको अपनी स्किन का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. ऐसे में आज हम आपको फेस का ग्लो वापस लाने के लिए मलाई के फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं.
Malai Face Pack For Soft Skin: दूध हमारे सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. साथ ही उसका मलाई भी स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है. मलाई में ऐसे कई साऱे पोषक तत्व शामिल होते हैं, जो चेहरे की रंगत को बढ़ाते हैं. मलाई की मदद से फेस को मॉइश्चराइज (Moisturize) किया जाता है. इसके अलावा मलाई लगाने से चेहरा सॉफ्ट हो जाता है. सबसे पहल जानते हैं, चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे...
चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे
मॉइस्चराइजिंग: मलाई त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करती है, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार लगती है.
त्वचा का रंग निखारना: मलाई में पाए जाने वाले फैट और विटामिन ई त्वचा के रंग को निखारने में मदद कर सकते हैं.
रूखापन दूर करना: मलाई का उपयोग त्वचा के रूखापन को कम करने में मदद कर सकता है.
सनस्क्रीन की तरह काम करना: मलाई त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने में भी मदद कर सकती है.
त्वचा का कालापन कम करना: मलाई का नियमित उपयोग त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद कर सकता है.
ध्यान दें कि आपकी त्वचा किस प्रकार की है और क्या आपके लिए सही है, इसके बारे में एक विशेषज्ञ से सलाह लेना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि सभी के लिए यह सही नहीं होता है.
मलाई के साथ लगाएं ये चीजें-
मलाई और शहद
मलाई और शहद को साथ में मिलाकर लगाने से चेहरे को मुलायम बनाया जा सकता है. दोनों को साथ में मिलाकर लगाने से चेहरा डीप मॉइश्चराइज होता है.
मलाई और हल्दी
मलाई और हल्दी को भी साथ में मिलाकर लगाने से चेहरे को ग्लोइंग बनाया जा सकता है.यदि आपकी स्किन रुखी हो तो हल्दी को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं इससे आपको फायदा पहुंचेगा. क्योंकि मलाई त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने में भी मदद कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Vitamin B12 Veg Foods: इन शाकाहारी फूड्स के जरिए हासिल करें विटामिन बी12, 7 दिनों में शरीर हो जाएगा तंदरुस्त
मलाई और बेसन
यदि आप अपने चेहरे पर रोजाना मलाई और बेसन का फेस पैक लगाएंगे तो इससे आपके फेस से डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. इसके साथ ही इस फेस पैक को नियमित तौर पर चेहरे पर लगाने से त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद किया जा सकता है.
(Disclaimer: यह खबर केवल घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)