Stomach Worms Remedies: दिखें ये 5 लक्षण तो समझें पेट में हैं कीड़े, ऐसे शुरू करें इलाज

Stomach Worms Symptoms And Remedies: आपने देखा होगा कई बार पेट में कीड़े पड़ जाने से समस्या बढ़ जाती है. ऐसा बच्चों में ज्यादा होता है. आइये जानें इसके लक्षण और कुछ उपाय.

1/9

पेट के कीड़े (stomach worms)

कभी न कभी आपको भी पेट में कींकड़े तो जरूर पडे होंगे. हो सकता है बचपन में पड़े हों तो आपको याद ना हो. क्योंकि ये समस्या बच्चो में काफी आम होती है. खैर क्या आप इस समस्या के कारण लक्षण और उपाय के बारे में जानते हैं. अगर नही तो आइये नीचे जाने

2/9

क्यों पड़ते हैं पेट में कीड़े (cause of stomach worms)

इसका मुख्य कारण अधपका खाना, कमजोर इम्यून सिस्टम, गंदा पानी, साफ-सफाई की कमी है. इस तरह के खाने से आंतों के कीड़े (राउंडवॉर्म, पिनवॉर्म, व्हिपवर्म, फ्लूक और टैपवार्म) पनप जाते हैं जो आपको कई तरह से परेशान करते हैं.

3/9

पेट में कीड़ों से समस्या (problem by stomach worms)

पेट के कीड़ों से इंफेक्शन, तेज दर्द, मरोड़ की समस्याएं हो सकती है. इसके अलावा इससे उल्टी होना, भूख ना लगना और कमजोरी भी महसूस होनी की समस्या भी हो सकती है.

4/9

पेट में कीड़े के लक्षण (Symptoms of intestinal worms)

बार-बार उल्टी या मतली होना, जीभ का रंग सफेद होना, आंखें लाल होना, शरीर पर दाग और रैशेज, त्वचा पर खुजली बढ़ना, मुंह से बदबू आना, शरीर में सूजन बढ़ जाना जैसी ये कुछ चीजें पेट के कीड़ों की ओर इसारा करती हैं.

5/9

पेट में कीड़े के कारण (Reasons of worms)

शक्कर या बहुत ज्यादा मीठी खाने के साथ बासी, पुराना और दूषित भोजन, सीफूड, ज्यादा खट्टी चीजें, विनेगर और मिट्टी का सेवन पेट के कीड़ों के अन्य कारण हैं.

6/9

पेट में कीड़े का उपाय (Stomach Worms Remedies)

तुलसी के पत्ते, कच्चा पपीता के उपाय पेट के कीड़ों के लिए कारगर साबित हो सकते हैं. आइये जानें इनके उपयोग का तरीका

7/9

तुलसी के पत्ते (basil leaves)

पेट के कीड़ों को मारने के लिए दिन में कम से कम दो बार तुलसी के पत्तों को चबाएं या इसका रस पिए. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.

8/9

कच्चा पपीता (raw papaya)

आधा चम्मच दूध और थोड़ा-सा शहद, थोड़-सा कच्चा पपीता अब इसमें 5-6 चम्मच पानी डालें और 5 मिनट पकाएं छानकर पी लें. इससे आराम मिलेगा.

9/9

ध्यान दें..!

पेट की समस्याओं और उसके उपाय (Stomach Worms Symptoms And Remedies) को लेकर यहां दी गई जानकारी बेहद सामान्य है. इन उपायों का असर-अलग शरीर पर अलग हो सकता है. सभी को समस्याएं भी भिन्न होती है. ऐसे में आपको समस्या हो तो डॉक्टर से जरूर मिले. हम को चिकित्सकीय सलाह नहीं देते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link