Thyroid: इस तरह करिए बढ़े हुए थायराइड की पहचान, ये होते हैं 5 लक्षण
Thyroid Symptoms: थायराइड बीमारी से शरीर में सही मात्रा में थायराइड हार्मोन नहीं बन पाता है. थायराइड हार्मोन से शरीर सही तरीके से काम करता है.
थायराइड ग्लैंड
![थायराइड ग्लैंड Thyroid Gland](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/22/2593985-thyroid-2.png?im=FitAndFill=(1200,900))
थायराइड ग्लैंड कैलोरी बर्न यानी हमारी मेटाबोलिक रेट को कंट्रोल करता है. थायरॉयड ग्लैंड यह कंट्रोल करता है कि शरीर से कितनी एनर्जी बाहर जाती है और यह शरीर के तापमान को भी कंट्रोल करता है.
T3 और T4 हार्मोन
![T3 और T4 हार्मोन T3 & T4 Hormone](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/22/2593989-thyroid-3.png?im=FitAndFill=(1200,900))
थायराइड ग्लैंड T3 और T4 हार्मोन के निर्माण में मदद करता है. ये हार्मोन कैलोरी को बर्न करके वजन को घटाने या बढ़ाने में मदद करते हैं. दिल की धड़कन की गति यानी स्पीड को कंट्रोल करता है.
हाइपरथायरायडिज्म
![हाइपरथायरायडिज्म Hyperthyroidism](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/22/2593994-thyroid-4.png?im=FitAndFill=(1200,900))
थायराइड ग्लैंड में गड़बड़ी के कारण थायराइड से संबंधित रोग होते हैं, जब इन हार्मोन का उत्पादन ज्यादा मात्रा में होने लगता है तो शरीर एनर्जी का यूज ज्यादा मात्रा में करने लगता है. इसे ही हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) कहते हैं.
लक्षण
पुरुषों की तुलना महिलाओं में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.जानते हैं इस बीमारी के लक्षण क्या-क्या हो सकते हैं-
वजन घटना
अगर किसी को बहुत भूख लगने लगती है और उस हिसाब से खाने के बाद भी वजन घट रहा है तो डॉक्टर से जरूर मिलें.
घबराहट
अगर किसी को अधिक चिड़चिड़ापन के साथ-साथ घबराहट लगने और पसीना भी आए तो थायराइड की जांच करवानी चाहिए.
बालों का झड़ना
अगर अचानक से बाल ज्यादा झड़ने लगे या पतले होने लगे तो थायराइड के लक्षणों की जांच करवानी चाहिए.
नींद की समस्या
अगर किसी को नींद में कमी हो, मांसपेशियों में कमजोरी लगे तो ये बढ़े हुए थायराइड के लक्षणों की जांच करवानी चाहिए.
पीरियड्स और कैल्शियम की कमी
अगर पीरियड्स रेगुलर ना हो रहे हो और हड्डियों में कैल्शियम की कमी के कारण बहुत दर्द हो रहा हो तो ये भी थायराइड के लक्षण हो सकते हैं.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारी थायराइड के लक्षणों के बारे में उपलब्ध समान्य जानकारियों पर आधारित है. कृपया इसके संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.