सुकमा हमले में बचे जवान ने बतायी आंखों देखी, कहा-मैंने 3-4 नक्सलियों के सीने में मारी गोली
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में बचे सीआरपीएफ के जवान ने इस भीषण हमले की आपबीती सुनाई है. जवान ने एएनआई को बताया कि करीब 300 नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. जवान ने बताया कि मुठभेड़ की जगह सीरपीएफ के करीब 150 जवान मौजूद थे और उसने तीन से चार नक्सलियों के सीने में गोली मारी.
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में बचे सीआरपीएफ के जवान ने इस भीषण हमले की आपबीती सुनाई है. जवान ने एएनआई को बताया कि करीब 300 नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. जवान ने बताया कि मुठभेड़ की जगह सीरपीएफ के करीब 150 जवान मौजूद थे और उसने तीन से चार नक्सलियों के सीने में गोली मारी.
'मैंने तीन से चार नक्सलियों के सीने में गोली मारी'
सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल शेर मोहम्मद ने बताया, 'नक्सली करीब 300 की संख्या में थे और हम 150 थे. मैंने तीन से चार नक्सलियों के सीने में गोली मारी.' जवान ने कहा कि हमारी जगह का पता लगाने के लिए पहले नक्सलियों ने गांव वालों को भेजा. इसके बाद करीब 300 नक्सलियों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया. हमने भी जवाबी कार्रवाई की और कइयों को मार गिराया.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया. इस हमले में 26 जवानों की मौत हो गई जबकि छह घायल हुए है. सात जवान अभी लापता बताए जा रहे हैं. पिछले महीने ग्यारह मार्च को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था जिसमें 12 जवान शहीद हुए.
और पढ़ें : छत्तीसगढ़ में CRPF पर बड़ा हमला; 26 जवान शहीद, हमलावरों में 70% महिला नक्सली
पीएम मोदी, राजनाथ ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने मारे गए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है. राजनाथ ने कहा कि उन्होंने गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर से सुकमा जाने के लिए कहा है. वह स्थिति का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे हैं.