बस्तर: आईजी एसआरपी कल्लूरी ने ताड़मेटला मामले में खुद पर लगे आरोपों पर ना सिर्फ सफ़ाई दी बल्कि उन्होंने चौंकाते हुए सीधे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को चुनौती दे दी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक सिर्फ नक्सल-पुलिस मुठभेड़ की कामयाबी के ऑपरेशन्स की जानकारी देने के लिए सामने आते रहे क्ल्लूरी पर जब ताड़मेटला कांड पर निशाना साधा गया तो कल्लूरी एनकाउंटर करने कैमरे के सामने आए।


सीबीआई के चालान और उसमें हुए खुलासे पर कल्लूरी ने कहा कि वो मानते हैं कि ताड़मेटला और दौ और गांवों में आग से जले 252 घर पुलिस ऑपरेशन के दौरान जले लेकिन पुलिस ने वो घर नहीं जलाए।


उन्होंने कहा कि क्योंकि गर्मी का मौसम था ऐसे में बमबारी से आदिवासियों के घर जले होंगे।


साथ ही उन्होंने कहा कि वो कायर नहीं है और अगर फोर्स कोई गलत काम करेगी तो वो सबसे पहले उसकी जिम्मेदारी लेंगे।


सिंघम स्टाइल में कल्लूरी ने बता दिया कि उनके लिए सबसे पहले देश की सुरक्षा और एकता है।


तो साथ ही ऐसे लोगों को भी उन्होंने चेता दिया जो फोर्स का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वो कानून के हद में रहते हुए कुचल डालेंगे।


इतना ही नहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कल्लूरी ने कह दिया कि उनके जाने से अगर नक्सलवाद खत्म होता है तो वो 23 घंटे में बस्तर छोड़ देंगे।