नई दिल्ली: फर्नीचर चेन आइकिया (IKEA) का नवी मुंबई (Navi Mumbai) में दूसरा स्‍टोर जल्द ही खुलने वाला है. कंपनी की महाराष्ट्र में 10 साल में लगभग 6,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है. कंपनी ने बताया कि नया स्टोर महाराष्ट्र में उसका पहला बड़े प्रारूप का स्टोर है, जो 5.3 लाख वर्ग फुट जगह में फैला होगा और यह तुर्भे रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. इसके अलावा 2025 तक कंपनी भारत के कई बड़े शहरों में स्टोर्स खोलेगी. इन स्टोर्स में हजारों पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें 50 प्रतिशत लेडी स्टाफ को रिक्रूट किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP: कक्षा 1 से 8वीं के छात्रों का वर्कशीट के आधार पर होगा मूल्यांकन, यहां देखें दिशानिर्देश


जानकारी के मुताबिक आइकिया इंडिया बेंगलुरु में अपने तीसरे स्टोर पर भी काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी दिल्ली में भी एक स्टोर खोलने पर विचार कर रही है. हालांकि कंपनी की तरफ से दिल्ली में स्टोर खोलने के लिए कोई निर्धारित तारीख नहीं बताई गई है.  


Sweden की फर्निचर होम एसेसरीज निर्माता कंपनी IKEA ने 2018 में भारत में एंट्री के वक्‍त कहा था कि वह 3 साल में भारत में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी आने वाले साल में कई शहरों में स्टोर्स खोलगी. कंपनी भारत में कई फुलफिलमेंट सेंटर भी खोलने जा रही है.  


इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO के 2000 हजार पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई 


कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 2025 तक कंपनी देशबर में 25 स्टोर्स संचालित करने पर विचार कर रही है. जिसके तहत आने वाले वर्षों में कंपनी अहमदाबाद, सूरत, पुणे, चेन्नै, कोलकाता, नोएडा जैसे शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोडक्ट को मुहैया कराएगी.


आपको बता दें कि कंपनी ने 9 अगस्त 2018 में पहला स्टोर निजामों के शहर हैदराबाद में खोला था. यह स्टोर खुलने के साथ ही काफी लोकप्रिय हो गया था. शुरुआती दिनों में हैदराबाद के इस स्टोर में खरीदारों की भारी भीड़ से उमड़ी थी.


ये भी पढ़ें-


Indian Navy में SSC ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट युवा जल्द करें अप्लाई


Video: फटाफट अंदाज में देखिए 80 बड़ी खबरें​


VIDEO: ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहा तेंदुआ, दहशत का माहौल​


Watch Live TV-