ईदगाह हिल्स और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाद अब हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की उठी मांग
भोपाल में ईदगाह हिल्स और हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग के बाद अब यहां के सबसे बड़े शासकीय चिकित्सालय हमीदिया हॉस्टिपल का नाम भी बदले जाने की मांग उठी है.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईदगाह हिल्स और हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग के बाद अब यहां के सबसे बड़े शासकीय चिकित्सालय हमीदिया हॉस्टिपल का नाम भी बदले जाने की मांग उठी है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने मांग की है कि हमीदिया अस्पताल का नामकरण राजा भोज के नाम पर होना चाहिए. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया है कि भोपाल में राजा भोज का इतिहास रहा है, इसीलिए हमीदिया का नाम उन्ही के नाम पर रखा जाए. इसके लिए वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखेंगे.
हबीबगंज और झांसी रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन की चर्चा तेज, जानिए क्या रखने की उठी है मांग
इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने राजधानी के ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि 500 साल पहले जब गुरुनानक भारत भ्रमण पर निकले थे तो भोपाल स्थित इस टेकरी पर आए थे. इसलिए इसका नाम गुरुनानक टेकरी पड़ा था. बाद में वहां ईदगाह बना और उसका नाम ईदगाह हिल्स पड़ गया. इसे बदलकर फिर से गुरु नानक टेकरी किया जाना चाहिए.
ध्यान दीजिए! फिर बढ़ गई है वाहन दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल की तारीख
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने बीते दिनों मांग की थी कि भोपाल के हबीबगंज और झांसी रेलवे का नाम बदलकर क्रमश: अटल बिहारी वाजपेयी और रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखना चाहिए. इसके लिए प्रभात झा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिखा है. उन्होंने तर्क दिया है कि हबीबगंज और झांसी नामों का कोई इतिहास नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मध्य प्रदेश से काफी लगाव रहा है और वीरांगना लक्ष्मीबाई से ही झांसी की पहचान है. इसलिए इन दोनों स्टेशनों का नाम इन दो महान विभूतियों के नाम पर होना चाहिए.
WATCH LIVE TV