इंदौर के एक ज्वेलरी शोरूम में फूटा कोरोना बम, स्टॉफ के 31 कर्मचारी आए पॉजिटिव
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शहर के एक बड़े ज्वेलरी शोरूम में कोरोना की दस्तक से हड़कंप मच गया है. यहां शोरूम में काम करने वाले 31 कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
वैभव शर्मा/इंदौर: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शहर के एक बड़े ज्वेलरी शोरूम में कोरोना की दस्तक से हड़कंप मच गया है. यहां शोरूम में काम करने वाले 31 कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. शहर के आनंद ज्वेलर्स ने अपने 35 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया था, जिनमें से 31 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक साथ इतने केस आने पर इंदौर जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है.
शोरूम मालिक को जारी होगा नोटिस
दिवाली के मौके पर इस शोरूम से काफी लोगों ने खरीदारी की थी. उनकी भी जान को संकट है. वहीं इतनी ज्यादा संख्या में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर टेस्टिंग का प्लान बनाया है. विभाग कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के सम्पर्क में आये कस्टमर की भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने एमजी रोड स्थित शोरूम को सेनेटाइज करने के निर्देश भी दिए हैं. CMHO ने माना कि कोविड गाइडलाइन पूरी तरह से पालन नहीं किया गया है. इसलिए शोरूम संचालक को नोटिस भी दिया जाएगा.
Exclusive: जो भिखारी निकला था डीएसपी का बैचमेट, सगे भाई सुना रहे हैं उनकी अनसुनी दास्तान
कस्टमर्स की भी होगी ट्रेसिंग
CMHO डॉक्टर प्रवीण जड़िया के मुताबिक निजी लैब में जांच करवाने पर ज्वेलरी शोरूम के 31 कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण मिले हैं. मरीजों की सूची मिलने के बाद उनके संपर्क में आए दूसरे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. इसके बाद उनकी जांच करवाई जाएगी. इसके अलावा पूरे शोरूम को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है. त्योहार के दौरान उनके शॉप पर आए लोगों से लिस्ट या बिल के जरिए सूची बनाकर संपर्क किया जाएगा.
अभी क्या है इंदौर की स्थिति?
इंदौर में मंगलवार रात 194 नए मरीज मिले. वहीं, 3 की मौत हुई. इस महीने की 17 तारीख तक जहां 2841 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं, 37 मौतें भी हुईं हैं. एक्टिव मरीज की संख्या 2032 तक पहुंच गई है. अब तक कुल 1 लाख 46 हजार 183 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए जा चुके हैं, जबकि अब तक 4 लाख 49 हजार हजार 919 टेस्ट किए जादे चुके हैं. अब तक संक्रमित 36055 मरीजों में से 34304 ठीक होकर हो चुके हैं. जबकि 719 की मौत हो चुकी है.
देखें वीडियो
अजब-गजबः नदी से निकलकर गांव में उत्पात मचा रहा था शैतान, गांववालों ने पकड़कर दी सजा
VIDEO: दो पैर वाले देसी डॉग को लंदन के शख्स ने लिया गोद, इलाज के लिए 18 नवंबर को जाएगा समंदर पार
WATCH LIVE TV