MP: उपचुनावों के लिए सभी सीटों पर भाजपा ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
इस बात की जानकारी बीजेपी ने अपने ट्वीटर पर दी है. चुनाव प्रभारियों को लेकर जारी लिस्ट के मुताबिक सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा भूपेंद्र सिंह को सौंपा गया है, वहीं ग्वालियर नगर की जिम्मेदारी जयंत मलैया को सौंपी गई है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है. इस बात की जानकारी बीजेपी ने अपने ट्वीटर पर दी है. चुनाव प्रभारियों को लेकर जारी लिस्ट के मुताबिक सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा भूपेंद्र सिंह को सौंपा गया है, वहीं ग्वालियर नगर की जिम्मेदारी जयंत मलैया को सौंपी गई है.
इस लिस्ट में देखें किसे किस विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है-
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सबसे पहले इंदौर के तीनों सीट के चुनाव प्रभारियों की घोषणा की थी. इस बात की जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीटर पर शेयर की थी. बाद में बीजेपी ने नामों की संशोधित लिस्ट जारी की.