इंदौर:  इंदौर केंद्रीय जेल में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जेल में बंद 12 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एक साथ इतने कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अन्य कैदियों में संक्रमण न फैले इसलिए उन्हें दूसरे बैरक में शिफ्ट किया गया है. जबकि संपर्क में आए कैदियों की पहचान कर सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक शनिवार को 150 कैदियों का सैंपल जांच के लिए  भेजा गया था. जिसमें 12 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल की बैरकों को सेक्टरों में बांटकर कैदियों से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराया जा रहा है. साथ ही सभी कैदियों के लिए मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया गया है.


आपको बता दें कि केंद्रीय जेल में पिछले वर्ष भी कई कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद सभी को जिले के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. 


कोरोना वैक्सीन के बहाने निकाय चुनाव पर राजनीतिक पार्टियों की नजर! जानिए क्या है मामला?


अगर आप भी जिंदगी में होना चाहते हैं सफल, तो भूलकर भी न करें ये काम 


काम की खबर: पुरुष 5 दिन तक आजमाएं यह घरेलू नुस्खा, मिलेंगे गजब के फायदे!


WATCH LIVE TV