इंदौरः इंदौर में नशे के कारोबार के खुलासे के बाद से ही इसमें नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इंदौर के पब, बार, रेस्तरां आदि में युवाओं को ड्रग की सप्लाई करने वाली 'आंटी' के तार दिल्ली, मुंबई, गोवा से भी जुड़े हैं. दरअसल आरोपी महिला इन जगहों पर भी ड्रग्स का कारोबार कर चुकी है. इस काम में उसके पति और बेटे ने भी मदद की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहनती है लाखों के जेवर
आरोपी महिला लाखों रुपए के जेवर पहनती है और लग्जरी लाइफ जीती है. जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था, तब भी वह कई कीमती आभूषण पहने हुए थी. 


पुणे से आई थी इंदौर
आरोपी महिला ने कई नामों से अलग-अलग आईडी कार्ड बनवाए हुए हैं. इसके साथ ही आरोपी महिला ने शहर के कई टॉप क्लब और बार की मेंबरशिप भी ली हुई है. इन्हीं पब और क्लब में वह लड़कियों को ड्रग्स देती थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि अब तक यह महिला करीब 200 लड़कियों को नशे की लत लगा चुकी है. आरोपी 'आंटी' पांच साल पहले पुणे से इंदौर आयी थी.


पश्चिम बंगाल में ''लोकतंत्र पर चला पत्थर'' TMC के ताबूत में आखिरी कील साबित होगाः शिवराज चौहान


कर चुकी है प्रॉपर्टी का काम
जांच में पता चला है कि आरोपी महिला इंदौर में एक रियल एस्टेट कंपनी में बतौर पार्टनर भी काम कर चुकी है. वह दिल्ली-मुंबई से विदेशी तस्करों से ड्रग्स खरीदकर उसे इंदौर में सप्लाई करती थी. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी 'आंटी' को 18 दिसंबर तक रिमांड में भेज दिया है. 


सीएम ने बुलायी आपात बैठक
इंदौर में नशे के कारोबार के खुलासे के बाद से ही शिवराज सरकार एक्शन में आ गई है. यही वजह है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज एक आपात बैठक बुलायी और इस बैठक में अधिकारियों को नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. 


BJP नेता पर युवती ने लगाया साथियों के साथ मिल गैंगरेप का आरोप, कहा- मुझे पिता के साथ किया था अगवा


सीएम ने राज्य में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने जिम, पब, क्लब, कॉलेज की कैंटीन, स्कूलों के आसपास खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश हुक्का लाउंज चलाने पर भी रोक लगायी गई है.   


WATCH LIVE TV