madhya pradesh news-अब इंदौर एयरपोर्ट पर हर यात्री VIP बन सकता है. इसके लिए यात्रा को थोड़ सा पैसा और चुकाना पड़ेगा, थोड़ा सा पैसा और चुकाकर यात्री पर्सनल अंटेडर ले सकेंगे. पर्सनल अटेंडर उनका सामान उठाने से लेकर चेक-इन, बोर्डिंग, टैक्सी बुकिंग जैसे कामों में मदद करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि फिलहाल ये सुविधा देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट पर मौजूद है, इंदौर एयरपोर्ट पर इस सुविधा को मीट एंड ग्रीट फैसिलिटी के तहत शुरु किया जा रहा है. 


जनवरी से मिलेगी सुविधा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हाल ही में इसके लिए टेंडर जारी किए हैं. जनवरी-फरवरी के महीने से यह सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी. स सुविधा के तहत जिस कंपनी को यह काम दिया जाएगा वह कंपनी अराइवल और डिपार्चर में अटेंडर्स नियुक्त करेगी. तय शुल्क के आधार पर कोई भी यात्री अटेंडर ले सकता है. कंपनी यात्रियों को विशेष ट्राली भी उपलब्ध करवाएगी, जो अटेंडर यात्री के लिए लेकर चलेगा.


इन चीजों में करेंगे मदद
इस सुविधा के तहत इंदौर से जाने वाले यात्रियों के लिए एंट्री गेट से उनके साथ आकर सामान उतारना, टर्मिनल गेट तक लेकर जाना, स्क्रिनिंग कराने में मदद करना, चेकइन के बाद बोर्डिंग गेट तक छोड़ने में मदद करेंगे. वहीं बाहर से इंदौर आने वाले यात्रियों को अटेंडर कंवेयर बेल्ट के पास मिलेंगे, जो उनका सामान ट्रॉली में ले जाने के साथ ही उनके लिए टैक्सी, होटल और टिकट बुक करवाने में मदद करेंगे.


क्या होगा शुल्क 
जाने वाले यात्रियों को एंट्री गेट से बोर्डिंग गेट तक सामान सहित छोडने का शुल्क 300 रुपए, आने वाले यात्रियों को कन्वेयर बेल्ट से सामान सहित टर्मिनल के बाहर तक छोडने का शुल्क 300 रुपए, यात्रियों का सिर्फ बैग उठाने के 100 रुपए, सिर्फ ट्रांसपोर्ट और होटल बुकिंग में मदद करने के 100 रुपए, टिकट बुकिंग और रिजर्वेशन में मदद के 100 रुपए.