अंशुल मुकाती/इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार कोरोना गाइडलाइन को लेकर लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. शहर में कई स्थान ऐसे हैं जहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर की चौइथराम मंडी में वीकेंड होने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कई लोगों ने ना तो मास्क पहना और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.


ये भी पढ़ें-लापरवाही पड़ सकती है भारी, इन दो राज्यों में अभी भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस


हालांकि मंडी में प्रवेश के लिए वैक्सीन का सर्टिफिकेट अनिवार्य था, लेकिन प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी और प्रदेश के सबसे अधिक संक्रमित रहे शहर से ऐसी तस्वीरों ने चिंता बढ़ा दी है. इंदौर में अभी भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 75 हैं. साथ ही लगातार नए वेरिएंट और तीसरी लहर की बात सामने आ रही है. 


बता दें कि प्रशासन तीसरी लहर को लेकर तैयारियां कर रहा है, लेकिन आम लोगों में जागरूकता की कमी के चलते संक्रमण का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है.


Watch LIVE TV-