इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए अब एक और सुविधा शुरू होने वाली है. दरअसल, इंदौर शहर में यातायात को ठीक रखने और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट में और तेजी लाने के लिए अब इंदौर शहर में 'केबल कार' चलाने का सर्वे भी शुरू हो गया है. ऐसे में अब आपको जल्द ही इंदौर में केबल कार भी चलती हुई दिखेगी. बताया जा रहा है कि शुरुआत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले घनत्व के क्षेत्रों को कवर करके यहां पर केबल कार के लिए सात रूट बनाए गए हैं, ये सातों रूट 60.12 किलोमीटर क्षेत्र में बने हुए हैं, फाइनल सर्वे पूरा होने के बाद ही केबल कार का संचालन शुरू किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर शहर को होगी सुविधा 


इंदौर में फिलहाल दो रूटो का चयन हुआ है, जिसमें केबल कार चलाई जाएगी. पहला रूट चंदन नगर से लेकर रेलवे स्टेशन से होते हुए शिवाजी वाटिका तक जाएगा. इसके बाद दूसरा रूट रेलवे स्टेशन इंदौर से लेकर पाटनीपुरा से होते हुए बापट चौराहे को कवर करेगा, ये दोनों ही रूट इंदौर शहर के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से जोड़ेंगे. खास बात यह है कि इन दोनों स्टेशनों का केंद्र बिंदु रेलवे स्टेशन को बनाया गया है, यानि यहां से सामान आने जाने में दिक्कत नहीं होगी. हालांकि अब तक दोनों रूटों की आर्थिक रिपोर्ट नहीं आई है, जैसे ही आर्थिक रिपोर्ट आएगी तो निर्माण की योजना पर काम शुरू होगा. 


ये भी पढ़ेंः मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, सीनियर्स ने छात्रों के सिर मुंडवाए! लड़कियों की मांगी फोटो


इंदौर विकास प्राधिकरण कर रहा है काम 


इंदौर में केबल कार के संचालन का पूरा काम इंदौर विकास प्राधिकरण के तहत हो रहा है, बताया जा रहा है कि जो कंसल्टेंट कंपनी केबल कार चलाने को लेकर सर्वे कर रही है वह डेढ़ माह में अपनी पूरी सर्वे रिपोर्ट सौंपेगी. जिसमें केबल कार के रूट के निर्माण की लागत, व्यस्तम मार्ग और लाइन के लिए स्टेशन बनाने के लिए सभी सुविधाओं की जानकारी सर्वे में देगा. फिलहाल जिन दो रूटों का चयन किया गया है वह इंदौर शहर के 13.07 किलोमीटर का हिस्सा कवर करेंगे. 


इंदौर शहर में केबल कार के संचालन का काम जल्द शुरू हो सकता है, क्योंकि इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है. 


ये भी पढ़ेंः बुधनी और विजयपुर में थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, मतदान की सभी तैयारियां पूरी


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!