Rahul Gandhi MP Rally: सोमवार को कांग्रेस ने इंदौर के पास महू में बड़ी रैली की, जिसमें दिल्ली से लगभग सभी दिग्गज नेता पहुंचे. इस दौरान मंच से कई बड़े बयान सुनने को मिले, जिनपर चर्चा जारी है. चाहे राहुल गांधी का सिंधिया पर हमला या रेवंत रेड्डी का पीएम मोदी की तुलना महमूद गजनवी से करना. इसके साथ मध्य प्रदेश की राजनीति में एक और बयान सुनने लायक था. एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, जब उन्होंने भरे मंच से राहुल गांधी से लोकसभा में पूरी 29 की 29 सीटें हारने पर मांफी मांगी. हार की जिम्मेदारी लेते हुए पटवारी ने कहा, राहुल जी, मैं आपसे माफी मांगता हूं कि लोकसभा में हम अच्छा नहीं कर पाए. कुछ सीटें मध्य प्रदेश से जीत लेते तो मोदी जी को हम रोक लेते. इसका दोष मैं अपने आप को देता हूं. कुछ दिन पहले भी पटवारी ने कांग्रेस की कमी कबूल करते हुए कहा था कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर पनप रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'पार्टी पूरी ताकत के साथ फिर से खड़ी' 
मंच से राहुल गांधी से पटवारी ने आगे कहा 'हम सब मिलकर आने वाले समय में लोकसभा में हार की भरपाई करेंगे. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस परिवार में हम सभी मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में पार्टी का पुराना गौरव वापस आए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी निराशा थी, लेकिन अब पार्टी पूरी ताकत के साथ फिर से खड़ी हो रही है. पटवारी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने 2023 के एमपी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं से किए गए बड़े वादों को पूरा नहीं किया है'.


सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है मकसद
कांग्रेस ने सोमवार को महू में जो रैली निकाली, कांग्रेस का कहना है कि वो इसका मकसद सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है. ये अंबेडकर का जन्म स्थान है. इसलिए यहां से कांग्रेस संविधान के मुख्य निर्माता के कथित अपमान को लेकर भाजपा को घेर रही है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, जयराम रमेश सहित अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे. 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली की चर्चा इस समय भी हर जगह हो रही है. इससे पहले हाल ही में कर्नाटक के बेलगावी में हुई 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में राहुल गांधी नहीं गए थे.