लॉरेंस गैंग के गुर्गों का एक और खुलासा; बिश्नोई की पॉपुलैरिटी ने खींचा ध्यान, इस वजह आए उसके साथ
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पकड़े गए लॅारेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे लगातार चौंकाने वाला खुलासा कर रहे हैं. पहले उन्होंने पाकिस्तान के संपर्क की बात कबूली थी, अब उन्होंने लॅारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ने की वजह बताई है.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पकड़े गए लॅारेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ती हुई लोकप्रियता की वजह वो उससे जुड़ गए. फेसबुक पर फॉलोइंग की वजह से उससे प्रभावित हुए थे. इससे पहले बदमाशों ने बताया था कि ये लॉरेंस के इशारे पर मलेशिया और कनाडा से भी हथियार मंगवाते थे, मलेशिया में भारतीय नागरिक है जो ग्लाक(अत्याधुनिक)पिस्टल की व्यवस्था करवाता है, आर्डर पर एजेंट पाकिस्तानी रास्ते से भारत में हथियार भिजवाता है.
चौंकाने वाला खुलासा
इंदौर में पकड़े गए बदमाश लगातार चौंकाने वाला खुलासा कर रहे हैं. ऐसा ही खुलासा बदमाशों ने एक बार फिर किया है. उन्होंने पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती हुई लॉरेंस बिश्नोई की लोकप्रियता की वजह से उनसे जुड़ गए थे. इंदौर के एसीपी अमरेंद्र सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि देश में अपराधियों की कई गैंग है मगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ कई कुख्यात बदमाशों का आकर्षण पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ा है. इसका उदाहरण पकड़े गए ये बदमाश भी हैं.
इससे पहले भी हुए थे खुलासे
इससे पहले पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य भूपेंद्र सिंह रावत उर्फ भूपेंद्र खरवा ने बताया था कि वो गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई करता है, पाकिस्तानी एजेंट के माध्यम से भारत में अत्याधुनिक पिस्टल और ड्रग्स मंगवाता था, साथ ही साथ पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने के लिए लारेंस गैंग के सदस्य वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल (वीओआईपी) का इस्तेमाल करता था.
घोषित था इनाम
लारेंस विश्नोई गैंग के भूपेंद्र खरवा पर 50 हजार का इनाम घोषित था, उसे और उसके दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह आरोपी लसूडिया क्षेत्र के बायपास पर एक थार गाड़ी से घूम रहे थे और एक शराब के ट्रक को हाईजैक करना चाह रहे थे. ये सभी आरोपी हथियारों से लैस थे, बता दें कि ये इसमें भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत राजस्थान के निवासी हैं. रविवार को सूचना के बाद टीम बनाई गई और आवश्यक तैयारी के साथ पुलिस बदमाशों के पीछे लगी. बताए गए थार गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी को रोका, जिसमें तीन आरोपी बैठे हुए थे. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर सुर्खियों में आए लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा नेटवर्क बताया जाता है. कहा जाता है कि गैंगस्टर का नेटवर्क भारत के साथ-साथ विदेशों तक है. कई राज्यों में उसके गुर्गे सक्रिय हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!