इंदौर में 24 घंटे से चल रहा MPPSC अभ्यर्थियों का धरना, कड़ाके की ठंड में भी जमे रहे स्टूडेंट
MPPSC News: इंदौर में MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन पिछले 24 घंटे से लगातार जारी है. कड़ाके की ठंड में भी अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के ऑफिस के सामने डेरा जमाए रखा.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ऑफिस के बाहर MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 24 घंटे से जारी है. कल से शुरू हुआ प्रदर्शन रात में भी जारी रहा. कड़ाके की ठंड में भी सभी अभ्यर्थियों ने ऑफिस के बाहर डेरा जमाए रखा. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे. अगर उनकी मांगों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो फिर आमरण अनशन किया जाएगा. MPPSC के अभ्यर्थियों ने इंदौर में सभी कोचिंग संस्थान बंद करके प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. ऐसे में आज भी प्रदर्शन जारी करने की बात कही जा रही है.
इंदौर में कल से शुरु हुआ था प्रदर्शन
दरअसल, MPPSC के अभ्यर्थियों ने अपनी कई मांगों को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले एमपीपीएससी के अभ्यर्थियों ने बुधवार सुबह 10 से बजे से प्रदर्शन शुरू किया था. जिसके बाद हजारों की संख्या में छात्र एकजुट हुए और लोक सेवा आयोग के बाहर जम गए. उनका कहना है कि आयोग के अधिकारियों को बाहर आकर उनसे मुलाकात करनी चाहिए और उनकी मांगों का तत्काल निराकरण करना चाहिए. लेकिन अब तक कोई बाहर नहीं आया है, ऐसे में जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा में 9 घंटे धरने पर बैठे रहे BAP पार्टी के MLA, मंत्री के समझाने पर उठे
MPPSC के अभ्यर्थियों की मांगें
MPPSC 2025 में होने वाली परीक्षाओं के लिए राज्य सेवा की तरफ से 700 और वन सेवा के लिए 100 पदों का नोटिफिकेशन आना चाहिए.
2019 में जो मुख्य परीक्षा हुई थी उसकी कॉपियां दिखाई जानी चाहिए और मार्कशीट जारी हो.
87/13 फार्मूला खत्म किया जाए और 100 प्रतिशत परिणाम आना चाहिए.
2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम भी जल्दी जारी होना चाहिए.
एमपीपीएसी के अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे. क्योंकि 24 घंटे बाद भी संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिला है. इसलिए अब छात्रों ने आमरण अनशन शुरू करने की बात कही है. बता दें कि लंबे समय से MPPSC के अभ्यिर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में ये क्या चल रहा है, दाईं की जगह बाईं आंख का ऑपरेशन; 6 लोगों की गई रोशनी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!