इंदौर: ऑक्सीजन के गहराते संकट से निपटने के लिए अब हवाई मार्ग बड़ी राहत बन रहा है. प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने मप्र के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट से ऑक्सीजन का इंतजाम किया है. वायुसेना के विमान के जरिए इंदौर से ऑक्सीजन के तीन टैंकर बुधवार को रवाना किए गए हैं, जो सड़क मार्ग से लौटकर आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार और वायुसेना के समन्वय से पिछले 6 दिनों से लगातार मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति वायु मार्ग के जरिए की जा रही है. 


कब-कब इंदौर से एयरलिफ्ट किए गए ऑक्सीजन टैंकर


  1. 23 अप्रैल को 30 मीट्रिक टन क्षमता का खाली ऑक्सीजन टैंकर इंदौर से जामनगर के लिए रवाना हुआ था. 

  2. 24 अप्रैल को c17 एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट से खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुआ.

  3. 25 अप्रैल को दोपहर 2.40 बजे और शाम 6 बजे वायु सेना का एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट से 1-1 खाली बड़े ऑक्सीजन टैंकर लेकर गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुए थे.

  4. 26 अप्रैल को 20 मीट्रिक टन क्षमता का एक ख़ाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर के लिए एयरलिफ्ट किया गया था.

  5. 27 अप्रैल को विमान c17 ने दो ऑक्सीजन टैंकर को लेकर शाम साढ़े छह बजे इंदौर से जामनगर के लिए उड़ान भरी थी.

  6. 28 अप्रैल यानी आज इंदौर से ऑक्सीजन के तीन टैंकर भिलाई के लिए एयरलिफ्ट किए गए हैं.


दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की वजह से रोज 10 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में प्रदेश से सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं. ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में अब मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई का जिम्मा वायुसेना ने संभाला हुआ है और वायुमार्ग से ऑक्सीजन सप्लाई की आपूर्ति की जा रही है.


ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग: मध्य प्रदेश में कब-कब ऑक्सीजन टैंकर लेकर आएगी वायुसेना, यहां देखें पूरी लिस्ट


 


ये भी पढ़ें: MP सरकार का भिलाई स्टील प्लांट से करार, रोजाना 60 टन ऑक्सीजन मिलेगा, जल्द आएगी पहली खेप


WATCH LIVE TV