इंदौरः मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों के अंडरग्रेजुएशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है. 10.30 लाख अवेलेबल सीटों में अब तक 2.21 लाख सीट भर गई हैं, 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तीन दिन का समय मिलेगा. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्र 14 अगस्त तक ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवा सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजी में बढ़ाई गईं दो लाख सीटें
2021-22 सत्र के लिए इस बार 1,301 कॉलेजों में एडमिशन हो रहे हैं. अंडरग्रेजुट में पढ़ने वालों के लिए दो लाख सीटों को बढ़ाया गया, कुल 10 लाख 30 हजार 633 सीटों पर एडमिशन होने वाले हैं. करीब 3 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, वहीं 2.21 लाख छात्रों ने एडमिशन भी ले लिया है. पहले चरण में सीटों का आवंटन 20 अगस्त को होगा, एडमिशन लेने के लिए छात्र 20 अगस्त से 25 अगस्त के बीच ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे. 


यह भी पढ़ेंः- स्वतंत्रता दिवस की तैयारीः भोपाल में CM शिवराज, 30 जिलों में मंत्री और 20 में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, देखें लिस्ट


PG में 2.32 लाख सीटें
पहले चरण के रजिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए करीब 79,237 छात्रों ने एडमिशन करवा लिया है. 2021-22 सत्र के लिए करीब 2 लाख 32 हजार 279 सीटें भरी जाएंगी. पीजी में भी इस साल 50 हजार सीटों का बढ़ाया गया. करीब 1.05 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनमें करीब 80 हजार ने एडमिशन ले लिया है. 14 अगस्त को सीट आवंटित की जाएगी, वहीं 19 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में फीस जमा की जा सकेगी. 


यह भी पढ़ेंः- MP के ओलिंपिक खिलाड़ियों का सम्मानः CM शिवराज ने विवेक को दिए 1 करोड़, ऐश्वर्य को मिले 10 लाख


यह भी पढ़ेंः- देवास नगर निगम का रिकॉर्डः शहरी क्षेत्र में पूरा हुआ टारगेट, 100 फीसदी लोगों को लगा टीका


WATCH LIVE TV