कर्ण मिश्रा/जबलपुरः जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के जुगपुरा से गायब 10 साल के बालक का शव पुलिस ने नर्मदा नदी के मुराच घाट, जिला नरसिंहपुर से बरामद किया है. पुलिस ने बालक की हत्या के आरोप में 15 साल के एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. प्रेम संबंधों को छिपाने के लिए यह हत्या की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या थी हत्या की वजह
बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग के मृतक राजा की बहन के साथ प्रेम संबंध थे. जिसके बारे में राजा को पता चल गया था. ऐसे में वह आरोपी को उसके प्रेम संबंधों के बारे में अपने मां-बाप को बताने की बात कहकर 100-200 रुपए ले लेता था. साथ ही आरोपी नाबालिग का मोबाइल भी इस्तेमाल करता था.


ऐसे में बार-बार रुपयों और मोबाइल की मांग से तंग आकर आरोपी नाबालिग ने राजा की हत्या कर दी. आरोपी ने बांस से सिर पर हमला कर राजा को मौत के घाट उतारा और फिर उसके शव को नदी में बहा दिया. कल शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.  


बीते 8 दिनों से लापता था राजा
बता दें कि मृतक राजा बीते 8 दिनों से लापता था. जिसे ढूंढने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा था. राजा अपने पड़ोस में रहने वाले चाचा के घर से मां को बुलाने के लिए घर से निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी. 
काफी तलाश के बाद भी जब राजा का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को हत्या का अंदेशा था तभी पुलिस द्वारा आसपास के नदी-नालों में भी खोजबीन जारी थी. जब बालक के बारे में पता नहीं चल पा रहा था तो स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय यादव ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे. 


विधायक ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. दबाव बढ़ते देख पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बच्चे का पता बताने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की थी.