आशीष श्रीवास/बालाघाट: कोरोना महामारी के इस दौर में व्यक्ति उस स्तर पर पहुंच चुका है, जहां सब कुछ उम्मीद के भरोसे छोड़ दिया गया. इसी बीच वैक्सीन के निर्माण ने लोगों को थोड़ी उम्मीदें दीं. बावजूद उसके कई लोगों का अब भी मानना है कि भीड़ में हवन करने से कोरोना संक्रमण की चेन को रोका जा सकता है. ऐसा ही कुछ नजारा बालाघाट जिले में देखने को मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'भाग कोरोना भाग'
बालाघाट जिले के परसवाड़ा जनपद से कुछ तस्वीरें सामने आईं, जहां बाल्टी में हवन की सामग्री लिए कुछ लोग गांव में घूमते नजर आए. उन्होंने संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए कोरोना भगाओ यज्ञ किया. यहां खरपड़िया गांव के हनुमान मंदिर में पहले कोरोना भगाओ यज्ञ हुआ, फिर 'भाग कोरोना भाग' के नारे भी लगाए गए.


यह भी पढ़ेंः- ये कैसा पति! पत्नी का अश्लील वीडियो साले को भेजा, कहा- 'केस वापस लो नहीं तो वायरल कर दूंगा'


पूरे गांव में घूमाया हवन
गांव के कुछ लोगों ने फिर उस हवन को बाल्टी में रखा और हनुमान चालीसा गाते हुए पुरे गांव में भ्रमण किया. ग्रामीणों ने मंदिर के सामने 'श्री राम जय राम जय जय राम' का भजन करते हुए हवन के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. एक ओर जहां वैज्ञानिकों का मानना है कि भीड़ करने से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है. ऐसे में भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा दर्शाने के इस तरीके से पूरे गांव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


यह भी पढ़ेंः- कम हुआ कोरोना, ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंताः MP के शहरों का हाल, यहां जानें एक क्लिक में


WATCH LIVE TV