जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से गर्दन रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं, जब उसकी पत्नी प्रेमी को बचाने पहुंची तो वह उसे लात मारकर भाग गया. फिलहाल पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाशी अभियान भी चला रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक मांडवा टेंटर टूर सामुदायिक भवन के पास गोरखपुर में रहने वाली नीतू जाटव (47) की शादी 2001 में रामप्रसाद जाटव के साथ हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. एक बेटी व दो बेटे हैं. उनके ही मोहल्ले में राजू ठाकुर भी रहता था. दोनों को वह कई बार अतरंग स्थिति में पकड़ भी चुका था. जिसकी वजह से वह पत्नी से नाराज रहता था और उसके साथ मारपीट भी करता था.


उसकी पत्नी नीतू नौ महीने पहले तीन बच्चों के साथ उसे छोड़कर प्रेमी के साथ भोपाल चली गई थी. वहां दोनों छोटा तालाब कुम्हार मोहल्ला भोपाल में रहकर मजदूरी करने लगे थे. इधर, रामप्रसाद लगातार राजू ठाकुर के मोबाइल पर फोन करता रहता था.


इसी बीच कुछ दिन पहले उसने राजू को फोन कर बताया कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है. एक बार नीतू को लेकर यहां आ जाओ और दिखाकर चले जाना. इसके बाद राजू ने नीतू को इस बारे में बताया. जिसके बाद नीतू आने को तैयार हो गई और बेटी की बीमारी की बात कहकर धोखे से भोपाल से जबलपुर बुलाने में वह सफल हो गया.  


जैसे ही दोनों जबलपुर पहुंचे, वह उन्हें मुख्य स्टेशन के पास की प्रकाश रेलवे कॉलोनी में ले गया. इस दौरान उसने राजू के पेट और गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह देखकर जब पत्नी उसके पास आई तो वह उसे लात मारकर भाग गया.


प्रेमी की हत्या से नीतू ने आपा खो दिया और चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर वहां पास में रहने वाला मोनू कुंचबंधिया भी पहुंचा. मामला समझते ही उसने तत्काल सिविल लाइंस पुलिस को खबर दी. टीआई धीरज राज के मुताबिक नीतू की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


WATCH LIVE TV