JEE Advanced 2021 Date: कल जारी होगा परीक्षा का शेड्यूल, हो सकता है यह बड़ा ऐलान
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिले के लिए योग्यता मानंड और जेईई एडवांस 2021 की तारीख की घोषणा मैं 7 जनवरी की शाम 6 बजे करूंगा”
नई दिल्ली. JEE Advance 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के की तारीखों का ऐलान कल शाम 6 बजे करेंगे. साथ ही वे इस दौरान जेईई एडवांस की तारीखों को लेकर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की भी जानकारी देंगे. इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री ने खुद ट्वीट कर दी.
SSC MTS Jobs: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन इस दिन, 10वीं/12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिले के लिए योग्यता मानंड और जेईई एडवांस 2021 की तारीख की घोषणा मैं 7 जनवरी की शाम 6 बजे करूंगा” आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान किया था.
जेईई एडवांस के मानदंडों को लेकर मचा है बवाल
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जेईई मेंन 2020 की परीक्षा में 25 प्रतिशत से ज्यादा छात्र शामिल नहीं पाए थे. जिसकी वजह से इन छात्रों ने आईआईटी दिल्ली के निदेशक सहित अन्य अधिकारियों से जेईई 2021 की परीक्षा में छूट दिए जाने की मांग की थी. साथ ही इन छात्रों ने परीक्षा के लिए एक अतिरिक्त चांस भी मांगा था.
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
बता दें कि देशभर के आईआईटी, एनआईटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए जेईई मेंन और जेईई एडवांस एग्जाम आयोजित का आयोजन किया जाता है. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बी-टेक के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन दिया जाता है.
गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO
VIDEO: अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी के नाम करना चाहती है ये 85 वर्षीय महिला, जानें वजह
WATCH LIVE TV-