भोपाल: शिवराज सरकार लगातार कांग्रेस के निशाने पर है. पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर सवाल उठाए थे अब पूर्वमंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार को घेरा है. पटवारी ने ऑक्सीजन की कमी, रेमडेसिविर जैसी दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के प्रति सरकार के ढुलमुल रवैये पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि जीतू पटवारी ने भूपेश सरकार की ऑनलाइन शराब बिक्री का समर्थन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन से मरने वालों के परिजनों को 10 लाख मुआवजे की मांग की है.


उन्होंने सवाल उठाया कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले गिद्धों के प्रति सरकार का रवैया नरम क्यों है. जबलपुर का सरबजीत सिंह हो या उज्जैन का अभय विश्वकर्मा या फिर रतलाम का आरोपी, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. हालांकि जीत जब ये सवाल कर रहे थे तब तक गुजरात पुलिस कार्रवाई करने जबलपुर पहुंच गई थी. 


पन्ना की रुंज नदी में तैरती लाशें देख भड़के कमलनाथ, बोले- गांवों में कोरोना जांच करवाओ शिवराज


पटवारी ने नदी में बहकर आ रहे शवों पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कहां तो सरकार को कोरोना चेन तोड़ना था लेकिन मौत की चेन सरकार ने बना दी है. उन्होंने मांग की कि हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता वाली कमेटी बनाकर रेमडेसिविर घोटाले की जांच होनी चाहिए. कोरोना काल में महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है, पेट्रोल डीजल के दाम 100 से ज्यादा हो गए हैं बढ़ते बिजली के बिल ने घर का सिस्टम बिगाड़ दिया है. इस पर सरकार क्या कर रही है. पटवारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी सरकार के नर्म रुख पर प्रहार किया. शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो वे कोरोना के बाद धरने पर बैठेंगे.


कमलनाथ का सरकार पर तंज- दवा माफियाओं को कब गाड़ेंगे और लटकाएंगे शिवराज?


वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन शराब बिक्री को सही बताया. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसेसिंग के साथ कोई व्यवस्था बनती है तो इसमें कुछ गलत नहीं है. 


जीतू पटवारी की सरकार से 10 बड़ी मांग
1. 10 लाख जनसंख्या पर 50 हजार से ज्यादा टेस्ट की व्यवस्था हो
2. ब्लैक फंगल इंफेक्शन को रोकने के लिए सरकार कार्ययोजना के बारे में बताए
3. गांवों में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार क्या कर रही है?
4. कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए व्यवस्था करने की मांग की
5. 8 करोड़ 64 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत के मुकाबिल अभी तक सिर्फ 90 लोगों को ही क्यों वैक्सीन लगी. 
6. वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए क्या शिवराज सरकार ग्लोबल टेंडर निकालेगी.
7. सरकारी लापरवाही के कारण कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा सरकार दे
8. प्राइवेट अस्पतालों में भारी बिल भरने वालों मरीजों को आयुष्मान योजना के लाभ मिले, उनका बिल सरकारी खजाने से भरा जाए.


WATCH LIVE TV