नई दिल्ली/भोपाल: मंदसौर में बीते साल छह जून को किसानों पर पुलिस द्वारा बरसाई गईं गोलियों से मारे गए किसानों की पहली बरसी पर 6 जून को किसान रैली होने जा रही है. इस रैली को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करने वाले हैं. कांग्रेस की प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया का आरोप है कि प्रदेश की भाजपा सरकार इस रैली को असफल करने के लिए हर हथकंडा अपना रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कल (बुधवार) छह जून का दिन राज्य के लिए दुखद दिवस है, क्योंकि इस दिन सरकार द्वारा प्रायोजित किसानों की हत्या की बरसी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर पहुंच रहे हैं. भाजपा की प्रदेश सरकार हर हथकंडा अपनाकर इस रैली को असफल करना चाहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बगैर हालात को समझे यह हथकंडे अपना रही है, जो सफल नहीं होने वाले, क्योंकि प्रदेश की जनता, किसान का आक्रोश चरम पर है और वह परिवर्तन के लिए सड़कों पर उतर रहा है. यह दुखद है कि 80 साल के बुजुर्ग किसान तक से 25 हजार रुपये का बांड भरवाया जा रहा है, वास्तव में तो शिवराज को प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के लिए बांड भरना चाहिए, क्योंकि उनके शासनकाल में अन्नदाताओं पर गोलियां बरसाकर छह किसानों की जान ली गई. सिंधिया ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कहा कि यह दुख की बात है कि सरकारी मशीनरी उस व्यक्ति से भी बांड भरा रही है, जिसने अपने परिजन को पुलिस की गोली से खोया था. एक शहीद अन्नदाता के परिजन को यह अपमानित करने जैसा है. सिंधिया ने इससे पहले प्रचार अभियान समिति की बैठक ली. उन्होंने आगामी चुनाव प्रचार के लिए बनाई गई रणनीति पर भी संवाददाताओं से चर्चा की. 


आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा मंगलवार को बैलगाड़ी रैली निकाली जा रही है. रैली के दौरान कमलनाथ ने कहा कि उनकी यह बैलगाड़ी रैली प्रतीकात्मक है और आमजन के दुख-दर्द को उजागर करने के लिए निकाली जा रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक बैलगाड़ी रैली निकाली जा रही है. रैली से सभी कांग्रेसी नेता सीएम हाउस का घेराव करेंगे. इस रैली में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और एमपी कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कई दिग्गज कांग्रेस नेता बैलगाड़ी पर सवार होकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के लिए निकल दिए हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे. बताया जा रहा है कि रैली को देखते हुए पुलिस ने मोर्चेबंदी शुरू कर दी है और यात्रा को बीच में ही पुलिस द्वारा रोका जा सकता है.


(इनपुट आईएएनएस से)