सिंधिया की फिसली ज़ुबान कहा- इमरती के लिए पंजे पर बटन दबाएं, फिर बोले गलती हो गई कमल का बटन दबाएं
सिंधिया सभा में आयी जनता से कह रहे थे कि दोनों हाथ उठाकर मेरी डबरा की जानदार जनता मुट्ठी बांधकर शिवराज सिंह चौहान और हमें विश्वास दिलाओ की 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा.
डबरा: ग्वालियर जिले के डबरा में उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के पक्ष में बीजेपी राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया सभा को संबोधित करने कल शनिवार को पहुंचे थे. सिंधिया जनता से वोट मांगने के लिए चुनावी सभाएं कर रहे है. मंच पर इमरती देवी के लिए वह वोट मांगते समय कांग्रेस की बटन दबाने की बात कर गए. जिसके बाद मंच पर मौजूद इमरती देवी भी यह सुनकर मुस्कुरा दी.
शिवराज सरकार का झटका, इस श्रेणी के कर्मचारियों की घटाई रिटायरमेंट उम्र, कांग्रेस ने घेरा
कांग्रेस ने कसा तंज
मध्यप्रदेश के ट्वीटर अकांउट ने इस वीडियो को अपलोड कर ज्योतिरादित्य पर तंज कसा है और लिखा कि सिंधिया जी मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख़ को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा.
बघेल सरकार ने 7925 शिक्षकों को दिया दीपावली गिफ्ट, कल से बन जाएंगे लेक्चरर
3 तारीख को हाथ के पंजे का बटन दबेगा
सिंधिया सभा में आई जनता से कह रहे थे कि दोनों हाथ उठाकर मेरी डबरा की जानदार जनता मुट्ठी बांधकर शिवराज सिंह चौहान और हमें विश्वास दिलाओ की 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा. हालांकि उन्हें अपनी गलती का अहसास होते ही कह दिया कि बीजेपी को वोट देकर इमरती देवी का जिताए.
WATCH LIVE TV