Aaj ka Rashifal: हिंदू धर्म में राशियों का काफी ज्यादा महत्व होता है. राशि के हिसाब से लोग अपना काम करते हैं. आज 19 जून दिन बुधवार है. ज्योतिष में बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित होता है. इस दिन गणेश जी की विधिवत पूजा करने से कई सारे लाभ मिलते हैं. आज का दिन किन राशि वालों के लिए अच्छा होने वाला है, किसे सावधानी बरतनी है जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक वालों का हाल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि-
आज का दिन आपके लिए बहुत समझदारी से काम लेने वाला रहेगा. परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. बच्चे कहीं और नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.


वृषभ राशि-
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. सामान्य प्रयासों से आपको अधिक सफलता मिलेगी. पारिवारिक माहौल भी खुशनुमा रहेगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं.


मिथुन-
आज का दिन आपके लिए कारोबार के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. कार्यस्थल पर किसी बात को लेकर आप जल्दबाजी में कोई निर्णय लेंगे. घर में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.


कर्क 
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. व्यापार में किसी पर ज्यादा भरोसा न करें. तेज गति से वाहन न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.


सिंह राशि-
आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है. आज सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. आप अपनी मनपसंद चीजों की खरीदारी कर सकते हैं.


कन्या राशि-
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. सरकारी विभागों के प्रतीक्षित कार्य पूर्ण होंगे. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. यात्रा-पर्यटन पर खूब धन खर्च हो सकता है.


तुला राशि-
तुला राशि वालों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. परिवार में किसी की शादी तय हो सकती है. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. 


वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. व्यापार में किसी पर ज्यादा भरोसा न करें. तेज गति से वाहन न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. संतान से जुड़ी चिंता आपको परेशान कर सकती है.


धनु राशि-
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ा खर्च करने का दिन रहेगा. आपको अपने व्यापार में भी कुछ समझदारी भरी नीतियाँ अपनानी होंगी. किसी भी काम को लेकर अति उत्साहित न हों.


मकर राशि-
आज आप तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेंगे. आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में लगे रहेंगे. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.


कुंभ राशि-
आप सभी मामलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आप अपने सभी लक्ष्यों के प्रति समर्पित नजर आएंगे. परिवार में किसी की खराब सेहत के कारण आप चिंतित हो सकते हैं.


मीन राशि-
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. नौकरी से जुड़ी अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.


(यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन्हें अपनाने से पहले किसी धर्म-विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. zeempcg इसकी पुष्टि नहीं करता है.)